Karnataka News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कर्नाटक के CM सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ चल रहे मामले में 142 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। इन संपत्तियों का बाजार मूल्य लगभग 300 करोड़ रुपये बताया गया है। ये संपत्तियां उन व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत हैं, जो रियल एस्टेट व्यवसायी और एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। ईडी की कार्रवाई के बाद कर्नाटक की सियासत में इस वक्त मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) जमीन घोटाला का मामला छाया हुआ है। इस कथित घोटाले को लेकर कर्नाटक में बड़ा खेला हो सकता है।
Table of Contents
300 करोड़ की 142 प्रॉपर्टियां की गई हैं सीज
Karnataka News: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुआ है। इसके तहत सीएम सिद्धारमैया और उनके सहयोगियों की 142 प्रॉपर्टियां सीज कर दी गई हैं। (Karnataka News) इन संपत्तियों का बाजार मूल्य लगभग 300 करोड़ रुपये बताया गया है। ईडी ने एक बयान जारी कर कहा कि जब्त हुई संपत्तियां अलग-अलग लोगों के नाम पर दर्ज थी।
Karnataka News: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी पर हैं ये आरोप
मीडिया सूत्रों और ईडी के अनुसार मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) पर आरोप है कि उसने काफी कम कीमत पर कई लोगों को प्रॉपर्टियां दी थीं। इनमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को मैसूरु के पॉश इलाके में 14 साइट्स दी गई थीं। इन साइट्स को सिर्फ 3 लाख 24 हजार 700 रुपए में आवंटित किया गया था।
कर्नाटक में हो सकता है सियासी बदलाव
मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी पर ईडी की कार्रवाई के बाद कर्नाटक के सियासी गलियारों में चर्चा है कि MUDA का मामला इतना बड़ा है कि इससे राज्य की राजनीति में बड़ी फेरबदल हो सकता है। (Karnataka News) अगर इस मामले में ईडी सीएम सिद्धारमैया और उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसती है तो फिर कर्नाटक में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है। मालूम हो कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में गुटबाजी की खबरें लगातार आती रहती हैं।
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता देख मुस्लिम देश की महिला हुई आश्चर्यचकित, जमकर की योगी सरकार की तारीफ