Rahul’s bad words: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को नई दिल्ली में पार्टी के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर एक ऐसा विवादित बयान दिया जिस पर वह बीजेपी के निशाने पर आ गए। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट के साथ भी है। उनके इस बयान को बीजेपी नेता अमित माल्वीय ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने अब जंग का खुलेआम ऐलान कर दिया है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है।
Table of Contents
Rahul’s bad words: जानें और क्या कहा राहुल गांधी ने?
कांग्रेस के नए ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि मोहन भागवत का बयान राजद्रोह के समान है कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली। उन्होंने कहा कि भागवत ने जो कहा है वह हर भारतीय का अपमान है।
इसी दौरान उन्होंने इंडियन स्टेट का भी जिक्र कर दिया। राहुल ने कहा कि यदि आप मानते हैं कि हम बीजेपी या आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाएंगे कि क्या हो रहा है। बीजेपी और आरएसएस ने हमारे देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम बीजेपी, आरएसएस और स्वयं इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं।
राहुल के बयान पर बीजेपी नेताओं का हमला
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया। (Rahul’s bad words) मालवीय ने राहुल का वीडियो एक्स पर शेयर कर लिखा कि राहुल अब इंडियन स्टेट के खिलाफ जंग का खुलेआम ऐलान कर रहे हैं। ये जार्ज सोरेस के प्लेबुक से आया है।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि बीजेपी और पीएम मोदी का विरोध करते-करते उन्होंने देश का विरोध करना शुरू कर दिया है। वे भारत और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक सुविचारित प्रयोग है, जो सोरोस (जॉर्ज सोरोस) की ओर से प्रायोजित भारत तोड़ो के एजेंडे पर चलता है।
उधर, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा ‘अब और छिपाया नहीं जा रहा, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है। यह एक रहस्य है कि राहुल गांधी और उनके इको सिस्टम का अर्बन नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है जो भारत को बदनाम करना, नीचा दिखाना और बदनाम करना चाहते हैं। कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को प्रोत्साहित करने का है जो एक कमजोर भारत चाहते हैं।’
यह भी पढ़ें – Hindenburg Research: हिंडनबर्ग पर लगा ताला, अडानी समूह को पहुंचाया था अरबों डॉलर का नुकसान