Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहले दिन सभी का ध्यान खींचने वाली सबसे सुंदर साध्वी बताई जा रही हर्षा रिछारिया के इन दिनों सोशल मीडिया पर अनेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। साध्वी बताई जा रही हर्षा रिछारिया की अब असलियत भी सामने आ रही है। एक वीडियो में तो हर्षा रिछारिया युवाओं को उनका प्यार पाने या कहें लड़की पटाने के लिए मंत्र तक बता रही है। इसी के साथ हर्षा की असलियत भी उजागर हो रही है। उसे एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बताया जा रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हर्षा से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें साध्वी का टैग सोशल मीडिया से मिला है।
Table of Contents
रथ पर सवार होकर पहुंची निरंजनी अखाड़ा की सदस्य हर्षा
महाकुंभ पहले दिन निरंजनी अखाड़ा की सदस्य हर्षा रिछारिया महाकुंभ में रथ पर सवार होकर पहुंची। उन्होंने माथे पर तिलक और फूलों की माला पहन रखी थी। जिसके बाद महाकुंभ में उन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा गया। इसी के साथ हर्षा ने बताया कि जब उन्होंने अपने गुरु जी से संन्यास लेने के बारे में पूछा तो उन्होंने मना दिया। वहीं हर्षा ने महाकुंभ के अनुभव साझा करते हुए कई फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए है। इन पोस्ट्स के बाद उनके पुराने वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, (Mahakumbh 2025) जिनमें हर्षा को शॉर्ट ड्रेसेस और वेस्टर्न आउटफिट्स में देखा जा सकता है।
Mahakumbh 2025: बताया मनचाहा प्यार पाने का मंत्र, वीडियो वायरल
साध्वी हर्षा रिछारिया वीडियो की शुरुआत ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के साथ करती हैं. वह आगे कहती हैं कि ‘काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है, ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए।’ फैंस के इन प्यारे सवालों पर हर्षा बेहद मजाकिया अंदाज में आगे कहती हैं ‘आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं, जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं।’
मंत्र बताकर कहा 11 दिन 1008 बार करें जाप
सुंदर कथित साध्वी हर्षा रिछारिया वीडियो में आगे अपने फॉलोअर्स को मंत्र बताते हुए कहती हैं ‘और वो मंत्र है- ऊं गिली गिली छू, ऊं फट् स्वाहा।’ वह फॉलोअर्स को सलाह देते हुए कहती हैं, ‘इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है और अगले 11 दिन तक करना है। (Mahakumbh 2025) अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी। मैं खुद ढूंढ रही हूं।’
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है हर्षा रिछारिया
साध्वी का टेग लगाकर महाकुंभ में घूम रही हर्षा रिछारिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह एक पब्लिक फिगर, सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज को अपना गुरु बताया है। हर्षा खुद को “हिंदू सनातन शेरनी” कहती हैं और उत्तराखंड की निवासी हैं।
यह भी पढ़ें – Prayagraj Mahakumbh 2025: पाक से POK लेने के लिए होगी अनुष्ठान, एक माह चलेगी महापूजा, जानें इस बार महाकुंभ खास क्यों?