Z Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर-लेह हाईवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच 6.4 किमी लंबी Z-मोड़ टनल का उद्घाटन किया है। इससे श्रीनगर से लेह की कनेक्टिविटी हर मौसम में आसान हो जाएगी और चीन सीमा तक सैन्य उपकरण भी बेहतर होगी। पहले जहां 12 किमी की दूरी तय करने में 30 मिनट या कई घंटों का समय लगता था। अब इस टनल के बन जाने से यह दूरी मात्र 7 मिनट में पूरी हो जाएगी। बता दें कि 2700 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सुरंग 8650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Table of Contents
Z Tunnel: जोजिला टनल से आसान होगी राह
Z-मोड़ टनल के आगे बन रही का काम 2028 तक पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है। जिसके बाद करगिल, लद्दाख और बालटाल के लिए हर मौसम में कनेक्टीविटी आसान हो जाएगी। दोनों टनल के शुरू होने के बाद इसकी लंबाई 12 किलोमीटर होगी और 2 किमी की लिंक रोड एड होने के बाद एशिया की सबसे बड़ी टनल बन जाएगी।
अब्दुल्ला ने कि पीएम की तारीफ
Z Tunnel: वहीं tunnel के उद्घाटन बाद पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला एक दूसरे की तारीफ करते नजर आये। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जम्मू के सीएम मोदी के ऊपर लगातार तंज कसते रहते थे, लेकिन सीएम बनने के बाद से मोदी की तारीफों को पुल बांध रहे हैं। इस मौके पर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से कहा कि आप दिल और दिल्ली के बीच की दूरी को खत्म करने की राह पर हैं, जिसे आपने साबित कर दिया है। उमर अबदुल्ला ने मोदी से मांग करते हुए कहा कि मेरा दिल कह रहा है कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री अपना तीसरा वादा भी पूरा करेंगे और जम्मू-कश्मीर फिर से एक राज्य होगा।