Pranab Mukherjee Memorial: केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए राजघाट के पास जमीन अलॉट की जाएगी। प्रणव की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर स्मारक बनाने के केंद्र सरकार के निर्णय की जानकारी दी है। इस बीच केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस कांग्रेस नेता दानिश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में शीश नवा कर हेडगेवार को धरती-पुत्र कहा था। अब नरेंद्र मोदी सरकार ने उसका उपहार दे दिया है। बता दें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर जमीन नहीं अलॉट किए जाने की के लिए कांग्रेस ने जमकर आलोचना की थी।
Table of Contents
दानिश बोले, यह संघ प्रेम का उपहार
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में मेमोरियल बनाया जाएगा। (Pranab Mukherjee Memorial) केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी भड़क उठी है। कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा है कि केंद्र सरकार का ये फैसला प्रणब मुखर्जी को उनके संघ प्रेम का उपहार है। दानिश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में शीश नवा कर हेडगेवार को धरती-पुत्र कहा था। अब नरेंद्र मोदी सरकार ने उसका उपहार दे दिया है।
शर्मिष्ठा ने लिखा, पीएम के दयालु भाव से मैं प्रभावित
Former President Pranab Mukherjee Memorial: वहीं, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी केंद्र सरकार के इस फैसले पर कहा है कि हम बहुत खुश हैं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी और उनकी सरकार का तहे दिल से शुक्रिया कि उन्होंने मेरे बाबा प्रणब मुखर्जी) के लिए स्मारक बनाने का फैसला लिया है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि न तो हमारी तरफ से और न ही किसी और ने बाबा का मेमोरियल बनाने के लिए सरकार से कोई मांग की थी। प्रधानमंत्री के इस दयालु भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं।
‘संघी’ कहने की शर्मिष्ठा ने यूं की आलोचना
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा उनके पिता को आरएसएस मुख्यालय में उनके दौरे के लिए ‘संघी’ कहने की आलोचना की है। शर्मिष्ठा ने लिखा, ‘राहुल के भक्त-चेले मेरे पिता को आरएसएस मुख्यालय की यात्रा के लिए ‘संघी’ कहते हैं, (Pranab Mukherjee Memorial) मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वह अपने नेता से पूछें कि उन्होंने संसद में पीएम मोदी को क्यों गले लगाया, जिन्हें उनकी मां ने ‘मौत का सौदागर’ कहा था?
यह भी पढ़ें – Arvind Kejriwal News: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, की प्रवेश वर्मा के घर रेड की मांग