Thursday, January 9, 2025

Rajasthan Schools: राजस्थान में 190 स्कूल होंगे बंद, 21 को किया जाएगा मर्ज, जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला?

Rajasthan Schools: भजन लाल सरकार ने राजस्थान में 190 स्कूलों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। बंद किए जाने वाले स्कूलों में से 169 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं था। (Rajasthan Schools) इसके अलावा 21 स्कूलों को अन्य स्कूलों में मर्ज किया गया है। वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 17 स्कूल बंद किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इन स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसा, जो स्कूल बंद किए गए हैं (Rajasthan Schools Cancelled) उनमें कार्यरत शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। वहीं, जिन स्कूलों को मर्ज किया गया है, उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उसी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें उन्हें मर्ज किया गया है।

सरप्लस शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में लगाया जाएगा

Rajasthan Schools Cancelled: बंद होने वाले स्कूल का कोई अलग से प्रशासनिक अस्तित्व नहीं होगा। सभी कक्षाएं पास के स्कूल में चलेंगी। स्वीकृत पदों के आधार पर जो शिक्षक सरप्लस होंगे, उन्हें नियमानुसार दूसरे स्कूलों के रिक्त पदों पर पदस्थ किया जाएगा। इन शिक्षकों को वहां पदस्थ किया जाएगा, जहां विद्यार्थी अधिक हैं. जिला शिक्षा अधिकारी इन शिक्षकों को स्टाफिंग पैटर्न (छात्र-शिक्षक अनुपात) के आधार पर समायोजित करेंगे।

स्कूल की संपत्ति का होगा हस्तांतरण

जब तक स्टाफिंग पैटर्न पर समायोजन नहीं हो जाता, शिक्षकों को पास के स्कूलों में जाना होगा। बंद हो चुके स्कूलों की संपत्ति पास के स्कूल को हस्तांतरित की जाएगी। इसमें स्कूल की जमीन, फर्नीचर, सामग्री सभी हस्तांतरित की जाएगी। आदेश में बंद होने वाले स्कूल के पास दूसरे स्कूल का नाम दिया गया है, जहां संपत्ति हस्तांतरित की जाएगी।

सरकार ने इसलिए बंद करने का लिया फैसला

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्र संख्या शून्य होने पर जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के शून्य छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची शिक्षा निदेशालय को भेजी थी। (Rajasthan Schools Cancelled) शून्य छात्र संख्या का कारण आसपास में दूसरे सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित होना बताया गया था, ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारियों ने इन्हें बंद करने के प्रस्ताव दिए। इन प्रस्तावों के आधार पर निदेशालय ने राज्य सरकार से स्कूल बंद करने की अनुमति मांगी, (Rajasthan Schools Cancelled) जहां से अनुमति मिलते ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए।

यह भी पढ़ें – Rajasthan paper leak: “पेपर लीक और नकल की कोशिश में अंतर” मंत्री पटेल बोले- पेपर माफिया पनपाने वाले उठा रहे सवाल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article