Tuesday, January 7, 2025

Delhi Elections: दिल्ली में इन तारीखों को हो सकते है विधानसभा चुनाव, नेताओं ने कसा एक दूसरे पर तंज

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी कमर कस चुकी है और केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी लगभग अपनी सभी तैयारियां कर ली है। अब जल्द ही चुनावो की तारीख भी सामने आने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना-अपना बिगुल फुक चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे अनुमान है की 7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है और यह चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकते है, जिनके नतीजे 15 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे।

Delhi Elections: इस तारीख को हो सकते है चुनाव

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 11 से लेकर 13 फरवरी तक एक ही चरण में मतदान समाप्त हो जाएगा। जहा मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है। चुनाव आयोग भी इन चुनावो के लिए अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुका है। अनुमान तो ये भी है कि 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली में नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा। यानि जल्द ही दिल्ली में नयी सरकार मिल सकती है।

शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Delhi Elections 2025:आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस इन तीनो बड़ी पार्टियों के बिच दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सभी पार्टियां नयी नयी रणनीतियां बना रही है और जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग वादे भी कर रही है। इसी के साथ सभी पार्टियों के नेता दूसरे नेताओ पर तंज कस्ते दिख रहे है।

मोदी का केजरीवाल पर आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने कभी अपने लिए एक घर नहीं बनाया, लेकिन बीते दस सालों में चार करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए घर बनवाए हैं। मोदी ने यहाँ केजरीवाल पर तंज कस्ते हुए कहा “मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरी प्राथमिकता गरीबों के सपनों को पूरा करना रही है। “

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article