Tuesday, January 7, 2025

Gajendra Singh Shekhawat: “पायलट नई लीडरशिप के आइकॉन’, केंद्रीय मंत्री शेखावत के इस बयान में बड़ा संदेश

Gajendra Singh Shekhawat: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मीणा कई मुद्दों पर मुखर नजर आ चुके हैं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा आन्दोलनधर्मी व्यक्ति हैं, कुल मिलाकर के अगर देखा जाए तो उनके विचार और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं कर सकता। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट की भी तारीफ की। साथ ही आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में आने के सवाल पर भी जवाब दिया। शेखावत के बयान से पायलट और बेनीवाल के बीजेपी में आने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सचिन पायलट की तारीफ के क्या मायने?

Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा मेरे परम मित्र हैं और पार्टी के बड़े नेता हैं। आइडियोलॉजिकल बहुत कमिटेड व्यक्ति हैं, विचार के लिए कमिटेड हैं। जब सवाल किया गया कि विपक्ष के नेताओं में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट में किसे पसंद करते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सचिन पायलट कांग्रेस की नई लीडरशिप के आइकॉन हैं। ऐसे में एक बार फिर से सचिन के भाजपा में आने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

हनुमान बेनीवाल को लेकर यह बोले शेखावत 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि 2013-14 में मैंने निश्चित रूप से कोशिश की थी। साल 2019 के चुनाव में उन्हें वापस लेकर भी आया था। अब 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको अपनी अनुकूलता अशोक गहलोत के साथ लग रही थी तो वह कांग्रेस के साथ चलें गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां से भी उनका मोह भंग हो गया है। राजनीति में कोई चीज स्थाई नहीं रहती। समय-परिस्थितयों के हिसाब से बदलती रहती हैं। लेकिन आज के दौर में न तो ये विचार है और ना ही सवाल।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article