Tuesday, January 7, 2025

US Truck Attack: नए साल पर अमेरिका में पिकअप ट्रक ने भीड़ को रौंदा,फिर करी फायरिंग,14 लोगों की मौत

US Truck Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल में भीषण हादसा हो गया । जहाँ एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक भीड़ में जा घुसा जिसमे 10 लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर ने बाहर निकलकर फायरिंग शुरू कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नए साल के पहले दिन अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर बड़ा आतंकी हमला हुआ। जिसमे एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला और उसने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ, उस पर ISIS का झंडा लगा हुआ था।

सोशल मीडिया पर फोटोज

America Truck Attack : इस भीषण हादसे के वीडियो फुटेज और तस्वीरों भी सामने आ चुकी है और सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रही है। इन वीडियोस में पुलिस की गाड़िया, एंबुलेंस चौराहे के आसपास खड़ी दिखाई दे रही है,और पुलिस ने लोगों से कहा है कि वो अभी इस क्षेत्र में यात्रा करने से बचें।

सुरक्षा व्यवस्था बधाई गयी

हादसे के बाद फायरिंग के चलते इलाके में सुरक्षा व्यव्स्था बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह हमला जानबूझकर नरसंहार के इरादे से किया गया। हमलावर ने बैरिकेड्स तोड़कर स्ट्रीट में प्रवेश किया, जिससे दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। पुलिस की मुठभेड़ में आंतकी मारा गया, आरोपी की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। FBI ने इसे आतंकी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर IED भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं 35 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और बॉर्बन स्ट्रीट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इसे ‘आतंकी घटना’ बताया है। नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। न्यू ऑरलियन्स में फिलहाल इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article