Sunday, July 13, 2025

Rajasthan Big News: राजस्थान में सरकारी नौकरियों का खुला पिटारा, 72000 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Big News: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए आने वाला साल यानी 2025 बेहद ही खास होेने वाला है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नया साल भर्तियों के नाम रहेगा। इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी कर ली गई है। इन भर्तियों को लेकर लगातार नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब तक 72000 से अधिक वैकेंसी के लिए कम से कम 12 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की है। इसके अलावा ड्राइवर, पशुधन सहायक, जेल प्रहरी, कंडक्टर, वरिष्ठ अध्यापक पदों की भर्तियां शामिल हैं, जिनके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।

पशुधन सहायकों के 2041 पोस्ट

राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में पशुधन सहायक की भी भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद पर कुल 2041 वैकेंसी है। इस भर्ती को लेकर युवा 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिल पाएगा।

ड्राइवर की 2756 वैकेंसी

सरकारी ड्राइवर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए राजस्थान में नया साल अच्छा अवसर लेकर आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2756 वाहन चालकों की भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च तक किए जा सकेंगे।

फोर्थ क्लास के 52453 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रुप-डी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 52 हजार 453 पदों पर भर्ती निकाली है। यह चयन बोर्ड की सबसे बड़ी भर्ती है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 21 मार्च 2025 से शुरू होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है।

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2600 पद

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024 में फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 है।

सीनियर टीचर के 2129 पद रिक्त

राजस्थान में सीनियर टीचर ग्रेड द्वितीय की भी एक बड़ी भर्ती सरकार की ओर से निकाली गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2129 पदों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

एनएचएम में 8256 पद भरे जाएंगे

राजस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने भी एक बड़ी भर्ती निकाली है। इसके तहत 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च तय की गई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article