Utkarsh coaching gas leak: जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग में हुए गैस लीक मामले के बाद कोचिंग को सील कर दिया गया है। घटना के बाद से ही उत्कर्ष कोचिंग के बाहर देर रात से स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहें थे जो अभी भी जारी है। कोचिंग के बाहर हजारों की तादात में स्टूडेंट्स इकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे हैं।
क्या था उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक मामला ?
दरअसल,रविवार कि शाम को करीब 6 बजे जब उत्कर्ष कोचिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी, तब अचानक सीवरेज लाइन से उठी बदबू से स्टूडेंट को बेहोशी छाने लगी। जिसके बाद कोचिंग में अफरा तफरी मच गयी और कोचिंग के प्रबंधन ने 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया।
वहीँ बाकि छात्रों ने बेहोश हुई छात्राओं को कंधे पर उठा कर हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना के बाद से ही कोचिंग के बाहर सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स इकट्ठा हो कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बता दें की जिस समय यह घटना हुई उस वक़्त क्लासरूम में 350 बच्चे मौजूद थे, जिसमें से 7 छात्रों सहित 10 अन्य लोग जहरीली गैस से बेहोश हो गए। कुछ छात्रों ने बताया की आम दिनों पर कक्षा में इससे ज़्यादा बच्चे होते है, मगर एग्जाम के कारण उस दिन बच्चो की संख्या कम थी।
उत्कर्ष कोचिंग को किया सील
रविवार शाम को उत्कर्ष कोचिंग में हुई इस खौफनाक घटना के बाद सोमवार की सुबह नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोचिंग सील ही रहेगी। प्रशासन के इस फैसले के बाद प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स दो धड़ों में बंट गए है।
जिनमे आधे से ज़्यादा स्टूडेंट्स कोचिंग पर हुई इस सील कार्रवाई से संतुष्ट हैं,मगर वही बाकि स्टूडेंट्स का कहना है कि रीट एग्जाम की तारीख नज़दीक है। ऐसे में अगर कोचिंग बंद कर दी गयी तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा।यह प्रदर्शन अभी भी जारी है जिसमे छात्र कोचिंग मालिक निर्मल गहलोत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।