Wednesday, December 11, 2024

PM मोदी को भेंट की गई चंदन की बनी ये खास तलवार, 7 दृश्यों में दिखाई है महाराणा प्रताप की कहानी

जयपुर के कलाकार और उनकी कला देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी बहुत प्रसिद्ध है। यही के एक शिल्पकार विनोद जांगिड़ की बनाई हुई लकड़ी की तलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

9 दिसंबर से शुरू हुए राइजिंग राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चंदन की तलवार भेट की। इस तलवार की खासियत है की इसमें राजस्थान के गौरव महाराण प्रताप की जीवनी को बारीक़ नकाशी के जरिये दिखाया गया है।

तलवार की खासियत

यह तलवार 40 इंच लम्बी, 2.5 से 4.5 इंच चौड़ी और करीब 2 किलो वजनी है। इसे मैसूर चंदन कहा जाता है, जिसमे 7 खिड़कियां बनायीं गयी है। 6 फ्रंट में और 1 साइड में। इसमें 1 खिड़की में महाराणा प्रताप की प्रतिमा बनी है तो दूसरे में चेतक के नाला पर करते हुए का दृश्य है। वहीँ तीसरी खिड़की में भामाशाह से महाराप्रताप के मिलान को उकेरा गया है और चौथी में सुअर के शिकार को लेकर महाराणा प्रताप और शक्ति सिंह के बीच लड़ाई का दृश्य को साकार किया है। पांचवी में जंगल में महाराणा प्रताप द्वारा बनायीं गयी घास की रोटी को जंगली बिल्ली के छिनकर ले जाने का दृश्य है। वहीँ छठी में चित्तौडग़ढ का विजय स्तंभ है तो सातवीं साइड में बनी इस खिडक़ी में हल्दी घाटी के युद्ध के दृश्य को दिखाया है।

बता दें की इस तलवार को जयपुर कलाकार विनोद जांगिड़ ने बनाया है। इसे बनाने में उन्हें 2 साल का समय लगा है।

कितने अवार्ड्स मिले

विनोद को अबतक कई अवार्ड मिल चुके है। उन्हें 2017 में शिल्प गुरु अवार्ड से नवाज़ा गया। इसी के साथ उन्हें 1995 में नेशनल अवार्ड,1985 में स्टेट अवार्ड और 2006 में महाराजा सज्जन सिंह सम्मान मिला। वो इस कला में खुद की तीसरी पीढ़ी के कलाकार है। जांगिड़ मूल रूप से चूरू के हैं और वर्तमान में रामनगर सोढ़ाला में रहते हैं

तो अधिकारियों को दिखाया पूरा क्लेक्शन

विनोद का कहना है की बीते दिनों सरकार के कुछ अधिकारी उनके पास ऐसी कलाकृति लेने आये थे जो सबसे खूबसूरत और सबसे अलग हो। तब विनोद ने उनको पूरा क्लेक्शन दिखाया था जिसमे से उन्हें ये चंदन की लकड़ी से बनी तलवार पसंद आई।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article