Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में देश के नामचीन उद्योगपतियों ने कई बड़ी घोषणाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने की। मुख्यमंत्री के भाषण के बाद उद्योगपतियों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान को निवेश के लिए बेहतरीन स्थान बताया। साथ ही कहा कि हम राजस्थान के साथ है। राइजिंग के मंच से अडाणी ग्रुप की ओर से अपना निवेश बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा गया कि वह 4 नए सीमेंट प्लांट राजस्थान में लगाएगा। वहीं, वेदांता ग्रुप की ओर से आगामी दो वर्ष में 25 हजार नंद घर खोलने का एलान किया गया है।
उद्योगपतियों में सबसे पहले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान से उनकी जड़ें जुड़ी हुई हैं। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कई किस्से भी सुनाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज संसाधनों की प्रचुरता है। उन्होंने कहा कि इटली से भी अधिक इमारती पत्थरों की खदान राजस्थान में मौजूद हैं। अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम राजस्थान में नॉन-प्रॉफिट इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करेंगे, जहां रॉ मैटेरियल की सप्लाई की जाएगी। हमारी कंपनी ने अब तक राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसे अब और बढ़ाया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3400 नंद घर चल रहे हैं, जहां पर बच्चे और महिलाएं शिक्षित हो रहे हैं। साथ ही कहा कि जब मुख्यमंत्री लंदन में आए और उनकी बातचीत हुई तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि नंद घर की संख्या बढ़ाई जाए। ऐसे में अब उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्ष में 25 हजार नंद घर खोले जाएंगे। यहां से देश का भविष्य बेहतर होगा।
बिड़ला समूह करेगा अक्षय ऊर्जा में निवेश
वहीं, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वह राजस्थान में मेहमान नहीं, बल्कि मेजबान की भूमिका में हैं। इसका कारण है कि यहां से हमारी जड़ें जुड़ी हैं। बिड़ला ने कहा कि हमारा परिवार पिलानी में एक छोटी पाठशाला से शुरू हुआ, जो आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी राजस्थान में 6000 करोड़ रुपये का निवेश रिन्यूएबल एनर्जी और ज्वेलरी क्षेत्र में करेगी। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
निवेश बढ़ाकर लोगों को देंगे रोजगार
इस दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने राजस्थान की बावड़ियों को इनोवेशन का अद्भुत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का इतिहास राजस्थान से जुड़ा है। जयपुर में महिंद्रा ट्रैक्टर बनाने की शुरुआत 2002 में हुई थी। जयपुर में स्थित महिंद्रा सेज में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां निवेश कर रही हैं और 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। महिंद्रा ने कहा कि आने वाले समय में हम हमारा निवेश राजस्थान में बढ़ाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
7.5 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप
वहीं, अडाणी ग्रुप के करण अडाणी ने भी मंच से अपनी निवेश योजनाओं को देश के सामने रखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान राजाओं की धरती है और यह धार्मिक नगरी भी है। यहां संस्कृति को सहेजकर विकास की ओर आगे बढ़ाया जा रहा है। करण ने कहा कि आने वाले समय में हम राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का निवेश करेंगे। चार सीमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम 100 गीगावाट अक्षय ऊर्जा का प्रोजेक्ट भी राजस्थान में लगाने जा रहे हैं। साथ ही कहा कि हम राजस्थान सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।