Bangladesh: बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा से जुड़े बॉर्डर गार्ड BGB ने भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश किया। फिर असम के श्रीभूमि जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के कुशियारा नदी के पास एक मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा था, जिसे बांग्लादेश की सेना ने भारत में घुसकर रोकने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के जवान स्पीडबोट पर सवार होकर श्रीभूमि पहुंचे। भारतीय सीमा में पहुंचने पर उन्होंने मजदूरों को मरम्मत का काम रोकने का निर्देश दिया।
Bangladesh: दोनों देशों में तनाव बढ़ा
इस दौरान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान से बीजीबी के अधिकारियों का सामना हुआ। बांग्लादेश की इस हरकत की वजह से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। बता दें कि श्रीभूमि में कुशियारा विसर्जन घाट के पास मनसा देवी का मंदिर है, जो ढह गया था। असम सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के लिए 3 लाख रुपए आवंटित किए थे। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में हिन्दूओं पर लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे और हिंदू मुद्दो को उठाएंगे। बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद किसी भी बड़े राजनयिक का ये पहला दौरा होगा।
महतो ने यूनुस को हिंदुओं का कसाई बताया
वेस्ट बंगाल के बीजेपी सांसद ज्योतिरमय सिंह महतो ने नार्वे की नोबेल कमेटी को लेटर लिखकर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की विरासत की पुनः समीक्षा की मांग की है। महतो ने मोहम्मद यूनुस को हिंदुओं का कसाई बताया है। उन्होंने कहा कि यूनुस पर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप हैं। कलकत्ता स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग ने भारतीय वीसा देने में भी कटौती कर दी है। बता दें कि बांग्लादेश अपने कोलकाता के दफ्तर से दो राजनयिकों को वापस बुला चुका है। वहीं अगरतला बांग्लादेश उच्चायोग ने वीसा जारी करने की प्रक्रिया को रोक दिया है।