Parliament Session: राज्यसभा में 500 रुपये की एक गड्डी मिलने का मामला गंभीर चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना सीट नंबर 222 पर हुई, जो कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। गड्डी में 50 हजार रुपये थे। सभापति ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराई जाएगी।
Parliament Session: सिघंवी ने कहा 500 रुपये लेकर आता हूं
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बिना जांच किये सिंघवी का नाम लेने पर आपत्ति जताई है। इसी के साथ ही कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी समेत किसी भी समिति से जांच की मांग कर दी है। वहीं कांग्रेस सांसद सिंघवी का कहना है कि यह नोट मेरे लिए नहीं है। मैं सिर्फ 500 रुपये लेकर संदन में आता हूं। सांसद सिघंवी ने कहा कि मेरे लिए यह मुद्दा गंभीर और हास्यपाद भी है। क्योंकि मैं 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में दाखिल हुआ और 1 बजे लंच ब्रेक हो गया। यानि मैं सिर्फ 3 मिनट सदन में रहा। इस दौरान मैं अयोध्या के सांसद के साथ खाना खाने के बाद सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट चला गया।
खरगे ने कहा सभापति को जांच के बिना नाम नहीं लेना था
वहीं इस पर जेपी नड्डा का कहना है कि विपक्ष कुछ मुद्दों पर उत्सुकता दिखा रहा और कुछ पर पर्दा डालना चाह रहा है। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि सभापति को बिना जांच पूरी हुए सदस्य का नाम नहीं बताना था। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही अदाणी मामले और संभल-मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार चल रही है।