Ukraine: यूक्रेन में 2 साल से ज्यादा समय से जंग जारी है औऱ यूक्रेन 5 लाख से ज्यादा सैनिक संकट से जूझ रहा है। सैनिकों की कमी से निपटने के लिए यूक्रेन नए नए कदम उठा रहा है। यूक्रेन सेना में नए युवाओं की भर्ती की उम्र 25 वर्ष से घटाकर 18 करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ सैनिकों को युद्ध में नुकसान कम पहुंचे इसके लिए यूक्रेन ने 2025 में 10 हजार से ज्यादा रिमोट कंट्रोल रोबोट तैयार करने का फैसला किया है।
Ukraine: 10 हजार रोबोट तैनात किए जाएंगे
ये रोबोट फ्रंटलाइन पर फायरिंग का मोर्चा संभालने के अलावा बकंरों में मौजूद सैनिकों के लिए गोला-बारूद और रसद पहुंचाने में सक्षम होंगे। ये रोबोट युद्ध में घायल सैनिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएंगे। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद माना है कि देश की सेना को 5 लाख से ज्यादा सैनिकों की आवश्यकता है। यूक्रेन के डिप्टी पीएम और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेदोरोव के मुताबिक पहले चरण में जनवरी में 10 हजार रोबोट तैनात किए जाएंगे। बाद में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
यूक्रेन को 30 हजार ड्रोन की पड़ेगी जरूरत
डिप्टी पीएम का कहना है कि रूस के कुस्र्क क्षेत्र में इन रोबोट का इस्तेमाल पहले से हो रहा है, जहां यूक्रेन ने अगस्त 2016 में कब्जा कर लिया था। पैदल सेना के लिए गोला-बारूद और राहत सामग्री पहुंचाने में ये प्लेटफॉर्म रोबोट काफी कारगर साबित हुए हैं। यूक्रेन ने स्वदेशी ल्यूक 2.0 जैसे वाहन भी बनाए हैं। युद्ध से जूझने के बावजूद भी यूक्रेन ने रक्षा उत्पादन तेजी से बढ़ाया है और वह ड्रोन सहित कई हथियार बना रहा है, जिससे 2023 के बाद से यूक्रेन ने लंबी दूरी से ड्रोन का उत्पादन कई गुना बढ़ाया है। यूक्रेन को रूस में अंदर तक हमले के लिए 30 हजार से ज्यादा ड्रोन की जरूरत होगी।