Rising Rajasthan Global Investment Summit in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर को होने जा रहा तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का शेड्यूल तय हो चुका है। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से निवेशकों और डेलिगेट्स का आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद उद्घाटन सत्र होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। निवेशकों के साथ ही डेलिगेट्स और विशेष आमंत्रित अतिथि इस उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे। जेईसीसी में एक ओर जहां अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लक्ष्य को लेकर मंथन होगा। वहीं 9 और 10 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। समिट में आने वाले देश-विदेशी मेहमान राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू हो सकेंगे।
उद्घाटन सत्र होगा 4 घंटे 15 मिनट का
जेईसीसी में 9 दिसंबर को उद्घाटन सत्र करीब 4 घंटे 15 मिनट का होगा। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचेंगे और अपने संबोधन के साथ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को ‘बूस्ट’ करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का भी संबोधन होगा। उद्घाटन सत्र दोपहर करीब 1:15 बजे तक चलेगा। इसके बाद लंच का कार्यक्रम जेईसीसी में होगा। इसके लिए भी अलग-अलग डोम तैयार किए जाएंगे ताकि किसी को परेशानी न हो।
जेईसीसी में तैयार किए जाएंगे 4 हॉल
समिट को लेकर जेईसीसी में चार अलग-अलग हॉल तैयार किए गए हैं। इनमें विभिन्न सेशन का आयोजन होगा। कन्वेंशन सेंटर को हॉल-1 का नाम दिया गया है, जबकि हॉल-1 के पीछे हॉल-2 बनाया गया है। वहीं, अपर ग्राउंड फ्लोर पर एक अन्य हॉल होगा, जिसे नंबर तीन अलॉट किया गया है। एक अन्य कक्ष में चौथा हॉल तैयार किया गया है। इन सभी जगहों पर 9 व 10 दिसंबर को लंच के बाद विभिन्न सेशन का आयोजन होगा।
दूसरे दिन होगा प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन
बीते दो माह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत कई अन्य मंत्री एवं अधिकारी अन्य देशों में राइजिंग राजस्थान का प्रचार-प्रसार करने के लिए गए थे। इस दौरान कई बड़े निवेश के समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों से भी सभी ने मुलाकात की। इस दौरान प्रवासियों को मुख्यमंत्री ने राजस्थान आने के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी इस राइजिंग राजस्थान समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। समिट के दूसरे दिन 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई नामचीन उद्योगपति भी शिरकत करेंगे।
तीसरे दिन एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा
समिट के आखिरी दिन 11 दिसंबर को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसमें एमएसएमई सेक्टर को नई गति देने की दिशा में होने वाले प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। इसमें एमएसएमई सेक्टर के उद्योगपति और निवेशक हिस्सा लेंगे। इसके बाद समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मौजूद रहेंगे।
दो दिन तक होंगे ये सेशन
पहले दिन 9 दिसंबर को उद्घाटन सत्र के बाद महिलाओं से जुड़ा एक सत्र होगा, जिसमें कामयाब महिलाएं अपनी सक्सेस स्टोरी और आने वाले समय में राजस्थान की अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान पर चर्चा करेंगी। इसके साथ ही उसी समय अन्य हॉल में मैन्युफैक्चरिंग, उद्योग, जल, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस, ऊर्जा, अर्थव्यवस्था, पर्यटन, माइनिंग के साथ ही कंट्री सेशन आयोजित होंगे। वहीं, 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव के बाद डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, शिक्षा में नवाचार, वित्त, कृषि, उद्योग, हेल्थकेयर, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अलग-अलग विशेषज्ञ मंथन करेंगे। साथ ही अलग-अलग देशों के साथ सेशन भी आयोजित होंगे।