Wednesday, December 4, 2024

Mahakumbh 2025: 20 स्पेशल ड्रोन, 2700 कैमरा और 35000 जवानों से कुंभ पर रखी जाएगी निगाह

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है। महाकुंभ को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को इंविटेशन दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के सभी मंत्री और राहुल गांधी को भी आमंत्रित किए जाने की संभावना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mahakumbh 2025: 40 करोड़ श्रद्धालु होंगे शामिल

महाकुंभ मेले का आयोजन 2500 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को 6.5 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं का प्रयागराज में लोकार्पण करेंगे। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु आते हैं। कुंभ की निगरानी रखने के लिए 20 विशेष ड्रोन उड़ान भरते नजर आएंगे। 2700 से ज्यादा हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क और एआइ-संचालित सीसीटीवी इकाइयों का भी इस्तेमाल किया जाएगा औऱ मेला क्षेत्र में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, एटीएस व एसटीएफ के 35,000 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।

12 साल में लगता है कुंभ

डेढ़ महीने चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। लोगों का कहना है कि पिछले बार से ज्यादा इस बार श्रद्धालु कुंभ में शरीक होने पहुंचेंगे। इसी के साथ ही प्रयागराज की गंगा-यमुना और विलुप्त सरस्वती के संगम स्थल पर 12 वर्ष पर होने वाले महाकुंभ को बेहद पवित्र माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि देवताओं और असुरों ने अमृत प्राप्त करने के लिए समुद्र मंथन किया था।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article