Friday, January 10, 2025

NIA: लश्कर का भगोड़ा आतंकी रवांडा से भारत लाया गया

NIA: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी सलमान रहमान खान को अफ्रीकी देश रवांडा से भारत लाया गया है। आंतकी सलमान के ऊपर बेंगलूरु में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स को फंड और हथियार मुहैया कराने का आरोप है। सीबीआई के द्वारा सलमान को रवांडा से भारत लाने के अभियान को गोपनीय रखा गया था। सीबीआइ के ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और किगाली में इंटरपोल के NCB के साथ मिलकर काम किया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NIA ने 2023 में दर्ज किया केस

NIA ने 2023 में बेंगलुरू में आतंक फैलाने की साजिश को लेकर मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने इंटरपोल के सहयोग से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके बाद उसे रवांडा की राजधानी किगाली में ट्रेस किया गया। सलमान के ऊपर आपराधिक साजिश, आतंकी संगठन का सदस्य होने, और शस्त्र एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। आतंकी सलमान को इंडिया लाना, भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।

100 अधिक लोग आ चुके है भारत

आतंकी मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे टी.नसीर ने उसे कट्टरपंथी बनने और आतंकियों की भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया था। सीबीआई ने एक बयान जारी करके बताया कि सलमान खान की भारत वापसी 28 नवंबर को हुई है। एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘बेंगलुरू सेंट्रल जेल में आतंकवादी कट्टरपंथ और भर्ती मामले में सलमान को एनआईए ने आरआईबी, इंटरपोल और एनसीबी की सहायता से 27 नवंबर को हिरासत में लिया और आज सुबह भारत लाया गया। सलमान की ही तर्ज पर भारतीय जांच एजेंसियां हाल ही में सऊदी अरब से भी दो आरोपितों बरकत अली खान और रेहान अरबिकक्ल्लारिकल को वापस भारत लेकर आई हैं। इनमें से एक सीबीआई की ओर से वांछित था, जबकि दूसरे को केरल पुलिस की कोशिशों से भारत प्रत्यर्पित कराया गया है। 2021 से अब तक इंटरपोल की मदद से 100 से अधिक वांछित भारत लाए गए हैं। अकेले इसी साल 26 वांछित लोगों भारत लाए गए थे।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article