Kashmir: कश्मीर जोकि कभी हिन्दू राज्य हुआ करता था औऱ यहां के अंतिम राजा हरि सिंह थे। कश्मीर में आज भी अगर खोज की जाये तो न जाने कितने ही हिन्दू मंदिरों सामने आ जाएंगे। ऐसे ही खोज एक ट्रैकर ने कश्मीर के शोपियां जिले के हिस्पोरा के जंगलों मेंं किया, जहां उसे तीन प्राचीन शिवलिंग और हिंदू चिह्न दिखाई दिए। शिवलिंग एक विशाल triangular वाली चट्टान और घने जंगलों के बीच मिला है। जहां पर केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है।
Kashmir: 1200 साल पुरानी जगह
यह जगह प्राचीन मुगल रोड से 3 किमी और राजधानी श्रीनगर से लगभग 60 किमी दूर है। शिवलिंग मिलने के बाद जिला प्रशासन औऱ पुरातत्व विभाग जांच के लिए पहुंच गया है। पुरात्तव विभाग का कहना है कि ‘यह एक महत्वपूर्ण और प्राचीन स्थान जैसा दिखता है। इसकी जांच की जा रही है और रिपोर्ट तैयार कर के सरकार को एक सप्ताह के अंदर सौंप दी जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थान 1200 साल पुराना है और यहां पर एक हिंदू गांव हुआ करता था। गांव और मंदिर का निर्माण 8वीं सदी के राजा ललितादित्य के भाई शूरवरम ने करवाया था।
आतंकियों के वजह से कोई नहीं जाता था साउथ कश्मीर
विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह के प्राचीन अवशेष कई जंगलों और अन्य जगहों पर पाए जा सकते हैं। एक विशेषज्ञ ने कहा कि ‘आतंकवाद के कारण पहले कोई भी दक्षिण कश्मीर के जंगलों में नहीं जाता था, लेकिन अब ट्रेकर्स और रोमांच पसंद करने वाले लोग इन जगहों पर आते हैं। वे अकसर ऐसे अवशेषों को देख लेते हैं और सोशल मीडिया पर इसके बारे मे लिखते हैं। सरकार को ऐसी खोजों को संरक्षित करने और कश्मीर के गौरवशाली इतिहास को उजागर करने की जरूरत है।’