Pakistan: पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज और हिंसक हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद तक पहुंचने से रोकने के लिए शहबाज शरीफ सरकार ने हाईवे और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। झड़पों में एक महिला सुरक्षाकर्मी सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सेना ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 3 दिनों का कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।
Pakistan: प्रदर्शनकारी पहुंचे इस्लामाबाद
सड़कें बंद होने के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे देश में ईंधन संकट गहरा गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व में पीटीआई का काफिला इस्लामाबाद पहुंच चुका है। इंटरचेंज के पास पुलिस और पीटीआई समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसमें पुलिस ने बल प्रयोग और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। झड़प में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने पीटीआई पर देश में “9 मई पार्ट-2” दोहराने का आरोप लगाया और कहा कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी हिंसा भड़का रही हैं।
2023 से जेल में बंद है इमरान
शहबाज सरकार की ओर से गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने पीटीआई नेताओं बैरिस्टर गौहर अली खान और बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ से बातचीत की। हालांकि, पीटीआई अपनी मांग पर अड़ी है कि इमरान खान की तत्काल रिहाई सुनिश्चित की जाए। इमरान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, और उनकी रिहाई को लेकर देश में राजनीतिक तनाव अपने चरम पर है।