Israel Hezbollah War: इजरायल और लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के बीच जल्द ही सीज फायर का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका इजरायल पर सीज फायर का दबाव बना रहा है। सीज फायर की शर्तों के दौरान इजरायल 60 दिनों के अंदर अपनी सेना लेबनान से वापस बुला लेगा। वहीं हिजबुल्लाह को भी नार्थ इजराइल से अपने लड़ाकों को पीछे लेना होगा।
Israel Hezbollah War: सीज फायर को लेकर होगा फैसला
इजराईली पीएम नेतन्याहू ने इस सप्ताह के अंत में कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। लेबनान के साथ सीज-फायर को लेकर इसी में अंतिम फैसला होने की उम्मीद जतायी जा रही है। सीज-फायर समझौते को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों भी प्रयासरत दिखाई दे रहे है। इन सबके बीच हमास के वरिष्ठ नेता शमी अबु जुहरी का कहना है कि वो चाहते है कि गाजा में जंग रुक जाये, लेकिन इजरायली बंधकों के रिहाई के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। बता दें कि हमास ने 100 से इजरायली लोगों को बंधंक बना के रखा है।
हिजबुल्ला ने 250 से ज्यादा मिसाइलों से किया हमला
बता दें कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। हिजबुल्लाह ने तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया था । ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इजरायल के द्वारा लेबनान पर लगातार जारी हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने पवटवार करते हुए हमला किया था। बीते शनिवार को बेरूत में हुए हमले में 29 लेबनानी मारे गए थे और 65 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।