Tuesday, November 26, 2024

Rajasthan: राजस्थान में 9वीं से 12वीं की छात्राओं को मिलेंगे स्कूल बैग और साइकिल

School bags and bicycles to girl students in Rajasthan: राजस्थान की स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं को स्कूल बैग दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही साइकिल का इंतजार कर रही छात्राओं के लिए भी खुशखबरी है। सीएम ने कहा कि आगामी माह यानी दिसंबर में 1.25 लाख बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान भजन लाल शर्मा ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में शिक्षा की अहम भूमिका है, क्योंकि आज के बच्चे ही भविष्य के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए नवीन तकनीकों का उपयोग करने के साथ ही, खाली पदों पर भर्ती तथा स्कूलों में कक्षा कक्षों का निर्माण कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

साढ़े 20 हजार पदों पर दी गई नियुक्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता बेहतरीन करने के लिए सरकार खाली पदों पर भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अब तक लगभग साढ़े 20 हजार पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा लगभग 18 हजार पदों पर पदोन्नति की गई है। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-2 एवं ग्रेड-3 तथा वरिष्ठ अध्यापक के कुल 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। साथ ही विभिन्न संवर्गों में चयनित 515 अभ्यर्थियों को दिसंबर माह में नियुक्तियां दे दी जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को रिक्त पदों पर चरणबद्ध रूप से भर्ती करने के निर्देश दिए।

छात्रों की संख्या के आधार पर लगाए जाएं शिक्षक

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या का सर्वे करवाकर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के ड्रेस कोड में एकरूपता लाई जाए। मुख्यमंत्री ने स्कूलों में कक्षा कक्षों तथा बालिका विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत और नव निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

12 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले

बैठक में शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने मुख्यमंत्री को स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न उपलब्धियों और नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत विभाग को 12 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ‘हरियालो राजस्थान’ तथा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विभाग द्वारा रिकॉर्ड संख्या में पौधरोपण किया गया। साथ ही राज्य के 1.34 करोड़ विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा शाला स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रखर राजस्थान रीडिंग कैंपेन, पीएमश्री विद्यालय, शाला संबलन ऐप, खेल प्रतियोगिता एवं ई-पाठशाला कार्यक्रम सहित अन्य नवाचार भी किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article