Israel Hezbollah War: इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच हिजबुल्ला ने एक बार फिर इजरायल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है। तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इजरायल के द्वारा लेबनान पर लगातार जारी हमले को लेकर हिजबुल्ला ने पवटवार करते हुए हमला किया है। जिसमें 63 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं शनिवार को बेरूत में हुए हमले में 29 लेबनानी मारे गए थे और 65 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
Israel Hezbollah War: ICC ने जारी किया क्रिमिनल वारंट
हिजबुल्ला की तरफ से किया गया हमला इतना खतरनाक था कि इजरायली सैनिकों और टैंकों को साउथ लेबनान के पहाड़ी के पीछे से हटने को मजबूर होना पड़ा। हिजबुल्ला ने कई टैंक रोधी मिसाइलों से भी हमला किया था। साथ ही हाइफा शहर के पास इजराइली मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया गया है। बता दें कि ICC के तरफ से इजरायल के पीएम नेतन्याहू और हिजबुल्ला के ऊपर क्रिमिनल का वारंट जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी ये दोनों शांत होने के बजाय लगातार एक दूसरे पर हमले किये जा रहे है।
हाइफा ने 90 मिसाइले दागी
इजरायल पर हिजबुल्लाह का हमला इतना भीषण था कि वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम भी कई मिसाइलों को रोकने में नाकाम रहे। इजरायल ने कहा कि हमले में एक बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए और कई वाहनों में आग लग गई। रिहायशी इलाकों में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं है। हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर में 90 से अधिक मिसाइलें दागी है। साथ ही गैलिली में लगभग 50 से अधिक रॉकेट दागे गए है। वहीं इजरायल जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान के नार्थ में एक घर पर हमला किया, जिसमें 28 लोग मारे गए है।