Ukraine Russia War: यूक्रेन युद्ध के 1000 दिन पूरे होने पर यह संघर्ष अब एक नए और भीषण दौर में प्रवेश कर गया है। एक तरफ यूक्रेन ने पहली बार अमरीका की लंबी दूरी की मिसाइलों (ATACMS) से रूसी जमीन पर हमला बोला है, तो दूसरी तरफ रूस के द्वारा परमाणु हमले की नीति बदलने से तीसरे विश्व युद्ध का खतरा पैदा हो गया है।
Ukraine Russia War: खाने-पीने के सामान साथ रखे
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी सेना ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में 6 अमरीकी मिसाइलों से हमला किया। उनमें से पांच को एस-400 और पैटसर एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया, जबकि एक अन्य क्षतिग्रस्त होने के बाद ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी military एरिया में जा गिरा। वहीं 3 नाटों देशों नार्वे, स्वीडन और फिनलैंड को एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि वो भोजन, पानी और दवाईयों का स्टॉक अपने पास रखे। साथ ही बिजली का बैकअप और 72 घंटे खाने पीने के सामान साथ रखे। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरा विश्व युद्ध दूर नहीं है।
बाइडन भड़का रहे युद्ध
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा नामांकित किए गए वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा है कि कीव को रूस के खिलाफ लंबी दूरी के अमरीकी हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने से उस संघर्ष में और वृद्धि होगी, जिसे नव- निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं जो बाइडन इस युद्ध को और भड़काना चाह रहे है।