Conversion in Buxar, Bihar: बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरियों पर बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं और पुरुषों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है। धर्म परिवर्तन का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा सकता है कि चर्च के एक पादरी कुछ महिलाओं को गंगा स्नान कर कर उनकी सिंदूर को धुलवा रहा है और सिर पर हाथ लगाकर गंगा में डुबकी लगवा रहा है।
वायरल वीडियो से साफ दिख रहा है कि बिहार के बक्सर में जबरन धर्म परिवर्तन का बड़ा नेटवर्क कैसे चल रहा है। वायरल वीडियो के चौंकाने वाले फुटेज में महिलाओं के सिंदूर उतारकर उसे गंगा नदी में विसर्जित किया गया। हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की कराई है। मामला पुलिस के संज्ञान में है और बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो डुमरांव का और एक तमिलनाडु का पादरी है।
पादरी राजूराम ने बपतिस्मा की बात कबूल की
वीडियो के आधार पर सिमरी थाना पुलिस सभी को थाने लेकर के पहुंची। इस पूरे मामले पर पादरी राजूराम ने बताया कि ये सभी लोग बपतिस्मा कबूल करना चाहते थे, इसलिए हम इन्हें गंगा नदी में लेकर के गए थे और उनके सिंदूर और उनके हिंदू रीति रिवाज से उनके अनुसार जो भी चीज थी उसको बहा दिया। इसके बाद माथे पर क्रॉस का निशान बनाया और लॉकेट पहनाया गया। उन्होंने यह बताया कि ये लोग बाइबल के रीति रिवाज के अनुसार चलते हैं और बाइबल पर विश्वास करते हैं। पादरी राजूराम ने बपतिस्मा की बात कबूल की पर धर्म परिवर्तन से इनकार किया।
हिंदू संगठनों का ईसाई मिशनरियों पर आरोप
जानकारी के अनुसार ये सभी सिमरी प्रखंड के नागपुर गांव के रहने वाले हैं। पादरी राजू राम ने बताया कि उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। 60 से 70 ग्रामीण इनके संपर्क में हैं। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने विरोध किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई गई। हिंदू संगठनों के सदस्यों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरियां क्षेत्र में ग्रामीणों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रही हैं।
मंत्री नीरज बबलू ने की बड़ी मांग
वहीं, इस पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने धर्मांतरण करने वालों का आरक्षण समाप्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने बक्सर की घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इसकी जांच हो और इस दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। मंत्री ने इस मुद्दे को सीएम नीतीश कुमार के पास भी ले जाने की बात कही है।