Pushkar Mela: 2024 पुष्कर मेले की शुरुवात 9 नवंबर से हो गयी है, जो 15 नवंबर तक चलेगा। यह मेला राजस्थान का सबसे प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक मेला है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय मेला है जिसमे देश विदेश से पर्यटक आते है। इसी मेले में एक भैंसा (अनमोल) भी अपनी कीमतों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। मगर क्यों ? आइये जानते है।
पुष्कर मेले की शुरुवात हो चुकी है। इस मेले में प्रतिदिन सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक आ रहे हैं और इस भव्य उत्सव का अनुभवों ले रहे है। वैसे तो यहाँ कई आकर्षण केंद्र हैं। फिर चाहे वो पैरों में घुंघरू और मखमली दुपट्टा में सजे ऊंट हो पारंपरिक आभूषणों से सजी राजस्थानी महिलाएं, या परंपरा अनुसार ऐतिहासिक सरोवर में दीपदान करते हुए श्रद्धालु, यह सभी आपको राजस्थानी संस्कृति का अनुभव कराएंगी। मगर इस समय पुष्कर मेले में चर्चा का विषय यह नहीं बल्कि एक भैंसा बना हुआ है जिसका नाम अनमोल है और वजन 1500 किलो है।
23 करोड़ है कीमत
इस मेले में लाये गए सभी पशु विशेष होते है क्योकि पर्यटकों की इन पशुओं पर विशेष नजर रहती है, जिनका यहाँ सौदा किया जाता है। इसी के साथ यहाँ अनमोल नाम का एक भैसा लाया गया है जिसका नाम अनमोल है, और वो अपनी कीमतों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हाँ इस खास भैंसे की कीमत 23 करोड़ है। भैंसे के मालिक पलमिंद्र का कहना है कि वो अनमोल को पिछले साल भी पुष्कर मेले में लेकर आए थे। तब एक बड़े व्यापारी ने उसकी कीमत 23 करोड़ लगाई थी। इसके बाद जब वो उत्तर प्रदेश के एक मेले में लेकर गए तो वहां भी एक व्यापारी ने उसकी वही कीमत लगाई। मगर उनका अनमोल को बेचने का कोई इरादा नहीं है। वो उनके लिए उनके परिवार का सदस्य है जिसे वो सिर्फ प्रदर्शनी के लिए मेले में लाते हैं।
कितना है अनमोल कि डाइट का प्रतिदिन खर्च ?
इसी के साथ पलमिंद्र गिल (अनमोल भैसे के मालिक ) ने बताया कि अनमोल फलों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक सब खाता है। इसकी वजह से इसका वजन 1500 किलो है। उन्होंने आगे कहा कि वो अपनी डाइट में अंडे, मक्का, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खली, हरा चारा भी खाता है। जिसके चलते उनकी डाइट का खर्च 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन है।