Saturday, April 19, 2025

Rajasthan Bypoll: बेनीवाल के बाद अब ‘बाप’ ने दिया नरेश मीणा को समर्थन, कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने हैं। उन्हीं में से एक सीट देवली-उनियारा है। अब इस सीट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय आद‍िवासी पार्टी (BAP) ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इससे पहले आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल नरेश मीणा को समर्थन दे चुके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीणा ने बताया कि देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने अपनी उम्मीदवारी के लिए ‘बाप’ से समर्थन का आग्रह किया था। ऐसे में ‘बाप’ (BAP) उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करती है।  जितेंद्र मीणा ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि वह आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों और नौजवानों की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे।

पहले बेनीवाल दे चुके समर्थन, कांग्रेस बुरी तरह फंसी

टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा अपनी ही पार्टी के लिए लगातार सिर दर्द बनते हो रहे हैं। पहले आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल नरेश मीणा का समर्थन कर चुके। अब भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने भी नरेश मीणा को अपना समर्थन देकर सियासत में हलचल पैदा कर दी है। इससे कांग्रेस बुरी तरह घिर गई है।

सियासत में हलचल मचा रखी है नरेश मीणा ने

बता दें कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से नरेश मीणा ने सियासी हलचल मचा रखी है। नरेश मीणा का ‘पांच पांडव‘ के रूप में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें पांच पांडव के रूप में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, बाप के राजकुमार रोत, चंद्रशेखर, रविंद्र सिंह भाटी और खुद नरेश मीणा शामिल है। इसको लेकर बीते दिनों उन्होंने दावा भी किया कि पांचों पांडव कांग्रेस और भाजपा दोनों को उखाड़ कर फेंकेंगे। इससे पहले आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी नरेश मीणा को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। इसके चलते सियासत में हलचल मची हुई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article