Wednesday, December 4, 2024

Rajasthan by-Election: दो सीटों पर कांग्रेस का परिवारवाद, खींवसर में BJP नेता की पत्नी को टिकट

Rajasthan by-Election: कांग्रेस ने 23 अक्टूबर, 2024 को देर रात सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। रामगढ़ में दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान पर कांग्रेस ने भरोसा जताया। वहीं झुंझुनू से कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला टिकट मिला है। बृजेंद्र ओला के सांसद बनने के बाद झुंझुनू सीट खाली हो गई है। खींवसर से रतन चौधरी को टिकट मिला है। रतन चौधरी रिटायर्ड IPS सवाई सिंह चौधरी की पत्नी हैं। सवाई सिंह चौधरी 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी में चले गए थे। कांग्रेस ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है। सवाई सिंह चौधरी बीजेपी नेता रहे। अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानें कांग्रेस ने किन पर लगाया दाव?

 सलूंबर से रेशमा मीणा (महिला) (सराडा की पूर्व प्रधान), देवली-उनियारा से केसी मीणा (हिंदुस्तान जिंक के इंजीनियर रह चुके सामाजिक कार्यकर्ता) और चौरासी से महेश रोत (सांसरपुर, सरपंच, छात्र नेता) को टिकट मिला है। कांग्रेस ने सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करके गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

रामगढ़ सीट पर खेला सहानुभूति कार्ड

बीजेपी ने सलूंबर सीट पर, तो कांग्रेस ने रामगढ़ से सहानुभूति कार्ड खेला है। सलूंबर से बीजेपी ने पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को टिकट दिया है। अमृत लाल मीणा के निधन के बाद सलूंबर सीट खाली हो गई। रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद उप-चुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान को टिकट दिया है।

चौरासी सीट पर युवा चेहरे पर जताया भरोसा

चौरासी सीट पर महेश रोत को युवा चेहरा है। छात्र नेता रहे हैं. NSUI और यूथ कांग्रेस में रहे। चौरासी में 2023 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे ताराचंद भगोरा का टिकट काट दिया। चौरासी में बीएपी के राजकुमार रोत ने जीत दर्ज की थी। करीब 70 हजार वोट से जीत मिली थी। बीजेपी के उम्मीदवार को 50 हजार वोट ही मिले थे। राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद चौरासी सीट खाली हो गई।

दौसा में नए चेहरे पर लगाया दाव

दौसा में कांग्रेस ने डीसी बैरवा को टिकट दिया है।डीसी बैरवा नया चेहरा है. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट मिला है। कांग्रेस ने एससी उम्मीदवार उतारा है। बीजेपी ने एसटी को टिकट दिया है। दौसा सीट पर सामान्य वर्ग नाराज है, क्योंकि दौसा सामान्य सीट है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article