Cyclone Dana: अंडमान से उठा चक्रवात और भी खतरनाक होता जा रहा है। यह तूफान बंगाल की खाड़ी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यह तूफान दीघा समेत समुद्र के किनारे स्थित शहरों से टकरा सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश की आंशका जताई है। जिसको लेकर दोनों प्रदेशों के सरकारों ने तटवर्ती इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है।
Cyclone Dana: 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद
दोनों राज्य सरकारों ने मंगलवार को तटवर्ती इलाके खाली कराने शुरू कर दिए। ओडिशा के स्पेशल रिलीफ ऑफिसर देव रंजन सिंह के मुताबिक तूफान 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि या फिर 25 की अल सुबह पुरी तट से टकराएगा। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा है कि पुरी से 3 हजार से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है। 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेजों की 25 तक छुट्टी कर दी गई है। जबकि कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
NDRF की 9 टीमें तैनात
पश्चिम बंगाल में कोस्ट गाली को हाई अलर्ट पर रखा है औऱ NDRF की 9 टीमों को तैनात किया गया है। समुद्रतटीय इलाकों दीपा और मंदारमनी खाली करा लिए गए हैं। मंगलवार से दीघा में बंगाल की खाड़ी में जलस्तर बढ़ने लगा है लहरें उठने लगी हैं। मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि कंट्रोल रूम हैं। 500 क्विक रेस्पॉन्स टीमें तैनात हैं। एक हजार राहत शिविर बना दिए हैं। बुधवार शाम तक दो लाख लोगों को सुरक्षित निकालकर स्कूलों, सरकारी भवनों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।