Friday, November 22, 2024

Iran-Israel war: इजरायल के पास परमाणु बम, क्या ईरान पर करेगा इस्तेमाल?

Iran-Israel war: मिडिल ईस्ट स्पेक्टटर से शेयर हुआ डॉक्यूमेंट

Iran-Israel war: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लंबे समय से जारी है। लेबनान ने इजरायल के ऊपर 70 रॉकेट दागे है। इन्हीं सब के बीच इजरायल के पास परमाणु बम होने की खबर सामने आ रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इजरायल न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल ईरान को नक्शे से खत्म करने के लिए कर सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बता दें कि टेलीग्राम पर मिडिल ईस्ट स्पेक्टटर अकाउंट से एक डॉक्यूमेंट शेयर किया गया है जिसमें क्या दावा किया जा रहा है कि यह डॉक्यूमेंट इजराइल का है। इजरायल के पास परमाणु बम होने की बात कही जा रही है। वही इन सब को लेकर अमेरिका का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी डॉक्यूमेंट के बारे में पता नहीं है।
वह इसकी जांच कर रहे हैं।

ईरान पर परमाणु हमले की योजना

वही टॉप सीक्रेट के रूप में डॉक्यूमेंट पर हुए कमेंट से यह साफ हुआ है कि यह अमरीका और ‘फाइव आइज’ के मित्र देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन से साझा किए गए थे। युद्ध तैयारियों के अलावा, दस्तावेजों से सबसे अहम खुलासा यह सामने आया है कि इजरायल के पास परमाणु बम है। इनमें कहा गया है कि अमरीका ने अब तक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं देखा है जिसमें संकेत मिले कि ईरान पर हमले में इजरायल परमाणु बम के उपयोग की योजना बना रहा। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर इजराइल के पास परमाणु बम है तो क्या सच में वह ईरान को दुनिया से मिटा देगा।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article