Israel Iran War: हिजबुल्लाह ने इजरायल के मिलिट्री बेस पर किया हमला। हिजबुल्ला औऱ इजरायल के बीच खूनी संघर्ष लगातार जारी है। वहीं हिजबुल्ला ने इजरायल के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई है औऱ 58 से ज्यादा सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए है। यह हमला राजधानी तेल अवीव से 40 मील दूर बिनयामिना टाउन में हुआ है। इसको लेकर मिलिट्री के प्रवक्ता का कहना है कि ड्रोन बिना किसा वॉर्निंग के इजरायली सीमा के अंदर कैसे आया इसकी जांच की जा रही है।
Israel Iran War: इजरायल पर ड्रोन अटैक
हिजुबल्ला ने कहा कि उसने IDF की उन जगहों पर ड्रोन्स की बरसात की है, जहां से इजरायली सैनिक लेबनान पर हमले की योजना बना रहा था। उधर, इजरायल ने सेंट्रल गाजा के स्कूल में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि गाजा में पिछले 1 साल से इजरायली हमला जारी है जिसमें 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Israel Iran War: दोनों देशों में हिंसा जारी
दोनों देशों के बीच हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। दोनों देशों में जंग लगातार जारी है। इस संघर्ष का बड़ा असर पश्चिम एशिया पर पड़ रहा है, जहां अन्य देशों की भी चिंताएं बढ़ रही हैं। इज़राय और हिज़बुल्लाह के बीच यह संघर्ष आने वाले दिनों में और भयंकर रूप ले सकता है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति को गंभीर खतरा है।