Jammu Terror Attack: जम्मू में कांग्रेस समर्थित नेशनल कांफ्रेस पार्टी के वापसी के साथ ही आतंकियों ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। आतंकियों ने मतगणना के दिन कश्मीर के अनंतनाग से सेना के जवान हिलाल अहमद भट को अगवा कर लिया था और बुधवार को गोलियों से छलनी शव सांगलान जंगल के उत्रासू क्षेत्र में मिला था। जवान के शरीर पर गोलियों और मारपीट के कई निशान मिले है। इस घटना को लेकर सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में अनंतनाग के बड़े हिस्से में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Jammu Terror Attack:161वीं टेरेटोरियल आर्मी यूनिट के थे जवान
सेना के सूत्रों का कहना है कि इस घटना को चार आतंकियों ने अंजाम दिया है, जिसमे दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकी शामिल है। बता दें कि हिलाल 161वीं टेरेटोरियल आर्मी यूनिट में थे और एक हफ्ते की छुट्टी पर घर आए थे और मंगलवार को ही ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे। तभी काजवान जंगल में आतंकियों ने फायरिंग की और जवान हिलाल को अपने साथ उठा ले गए और अगले दिन गोलियों से छलनी उनका शव मिला। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि जम्मू कश्मीर के बदलते राजनीतिक परिवेश में नेशनल कांफ्रेस पार्टी आतंकियों का साथ देगी या उनका खात्मा करेगी।
आतंकियों ने किया अगवा
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते मंगलवार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही थी। इस बीच नेकां-कांग्रेस और माकपा गठबंधन को 49 सीटें हासिल हुई। जबकि बीजेपी को 29 सीटें मिलीं। चुनाव के नतीजों के बीच सेना का सर्च अभियान भी जारी था। उसी दौरान टेरिटॉरियल आर्मी के दो जवान घने जंगलों में गश्त कर रहे थे। तभी उनका आतंकियों ने अपहरण कर लिया और अगले दिन गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ। जब की एक जवान को दो गोली लगी थी और वो घायल अवस्था में भी सेना के बंकर तक भागने में कामयाब रहें।