Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुझज्जू पहली बार भारत दौरे पर है। इस दौरान दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत शुरू करने और स्थानीय मुद्राओं में कारोबार करने का फैसला लिया और 5 समझौते पर हस्ताक्षर किया। इंडिया आउट का आंदोलन चलाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के रिश्ते में खटास आने लगी थी, लेकिन जैसे ही मालदीव के हालात खऱाब हुए, मुहज्जू के तेवर ढीले पड़ गए।
Maldives: बेंगलूरु में खुलेगा वाणिज्य दूतावास
बता दें कि भारत ने मालदीव को द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते के रूप में 40 करोड़ अमरीकी डॉलर और 3000 करोड़ रुपए के सहयोग का फैसला किया। मोदी ने पुनर्विकलित हनीमाधु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही बिलाफुशी में नए वाणिज्यिक बंदरगाह के विकास में भी सहयोग दिया जाएगा। भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक आवासों का लोकार्पण किया गया है। मालदीव के 28 द्वीपों पर पानी और सीवरेज प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं। साथ ही बेंगलूरु में मालदीव का नया वाणिज्य दूतावास खोलने की बात हो रही है। ऐसे में एक बार फिर दोनों देशों के रिश्ते सुधरते हुए दिखाई दे रहें है।
भारत और मालदीव के पुराने संबंध
भारत और मालदीव के बीच मजबूत कूटनीतिक और आर्थिक संबंध हैं, और भारत ने मालदीव को विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है। यह सहयोग मुख्य रूप से विकास परियोजनाओं, सुरक्षा, स्वास्थ्य, और आपदा राहत पर केंद्रित है। जो भारत ने मालदीव को दिया है।