क्या आप भी ऑनलाइन सेल से सामान खरीद रहे है। तो सावधान रहिये कही वो वेबसाइट नकली ना हो । क्योकि ऐसा कई लोगो के साथ हो चुका है।
त्यौहार का मौसम शुरू हो गया है, अभी नवरात्री चल रही है फिर दशेरा आएगा, फिर करवा चौथ और दिवाली। ऐसे में सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर सेल हल रही ही और लोग सस्ते दामों पर अपनी पसंदीदा चीज़े खरीद रहे है। इसी का फायदा उठाते हुए ठगो ने धोकाधड़ी करने का एक और तरीका निकाला है।
नकली वेबसाइट बना कर की ठगी
हालही में एक मामला सामने आया है जहा स्कैमर्स ने कई नामी कंपनी फ्लिपकार्ट समेत कई और बड़ी कपनियों की वेबसाइट जैसी दिखने वाली 19 फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर कस्टमर्स से करोड़ो रुपये ठग लिए। इसके लिए ठगो ने फ्लिप ऑफर कार्ट, फ्लिप ऑफर जोन जैसी 19 वेबसाइट बना कर लोगों को जरूरत की चीज़े सस्ते दामों पर खरीदने का ऑफर दिया। जब कस्टमर ने इनके जाल में फास कर आर्डर किया तो उससे प्रीपेड पेमेंट ले कर सामान भेजा ही नहीं। ऐसा करते करते जब इनके पास बड़ी राशि इकठी हो जाती थी तब यह बैंक अकाउंट ही बंद कर देते थे। वहीँ लोग अपने आर्डर का इंतज़ार ही करते रह जाते थे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि अब पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नाम आशीष हडिया, पार्थ सवाणी, संजय कातरिया, यश सवाणी, सागर खूंट व दिलीप पाघडाल है। वही एक आरोपी पीयूष अभी भी फरार है।
बरते सावधानी
अगर आप भी इस त्योहारों के सीजन में किसी साइट से आर्डर कर रहे है तो पहले चेक कर ले की कही वो फेक तो नहीं। किसी भी अनजान साइट से आर्डर करने से बचे। हो सके तो नामी कंपनियों के ऐप या ऑफिसियल वेबसाइट से ही आर्डर करें। अगर किसी अनजान साइट से कर भी रहे है तो कैश ऑन डिलीवरी का ही ऑप्शन चूज़ करें।