Manipur: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के द्वारा दो मैतई युवकों को अगवा करने की खबरे सामने आ रही थी और कुकी संगठन दोनों युवकों के रिहाई के बदले 11 उग्रवादियों के रिहा करने की मांग कर रहे थे। जिस पर 11 कुकी उग्रवादियों को इंफाल जेल से निकालकर कांग्पोक्पी पुलिस को सौंपा गया है।
Manipur: 10 उग्रवादियों को किया रिहा
बता दें कि 27 सितंबर को परीक्षा देने जा रहे तीन युवक रास्ता भटक गए थे, जिसमे से दो युवकों को कुकी संगठनों ने अगवा कर लिय़ा था औऱ दोनों युवकों के रिहाई के बदले नेता हाओकिप और 10 लोगों के रिहा करने की मांग की जा रही थी। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी उग्रवादियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन सुरक्षा कराणों की वजह से उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा था। ऐसे में इन उग्रवादियों के रिहाई के बाद कहीं मणिपुर में फिर से हिंसक घटनाएं कहीं न कहीं सामने आती हुई दिखाई दे रही है।
उग्रवादियों के रिहाई पर जताई चिंता
मैतेई ने जताई चिंताघाटी में सक्रिय कई प्रभावशाली नागरिक समाज समूहों में से एक मैतेई हेरिटेज सोसाइटी ने भी एक बयान जारी कर बंधकों की रिहाई में शामिल केंद्रीय, राज्य बल और सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कुकी उग्रवादियों के रिहा होने के बाद से उनकी चिंताएं बढ़ गई है। ऐसे में कुछ भी खतरनाक घटना हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि दो मैतई युवकों को कुकी संगठनों ने अगवा कर लिया था, जिसके बाद लगातार कुकी नेताओं और उग्रवादियों के रिहाई की मांग की जा रही थी।