Iran and Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जंग लगातार जारी है। इजरायल ने बेरूत में हमले करते हुए हिजबुल्ला के नए चीफ हाशिम सफीद्दीन को मारा गिराया है। यरुशलम की एक रिुपोर्ट की तरफ से दावा किया गया है कि बेरूत में हाशेम सफीद्दीन को टारगेट किया गया था और देर रात इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत में भीषण हवाई हमला कर दिया।
Iran and Israel War: सफीद्दीन नसरल्ला का चचेरा भाई
बता दें कि चीफ हाशिम सफीद्दीन नसरल्ला का चचेरा भाई था। नसरल्लाह ने जिंदा रहते हुए ही सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नेतृत्व करने के लिए आगे कर दिया था। 1995 में सफीद्दीन को हिजबुल्लाह की सर्वोच्च परिषद में शामिल किया गया था। वहीं नसरल्ला के मौत के बाद सफीद्दीन को नया चीफ बनाया गया था, जिसे इजरायल ने मारा गिराया। ऐसे में इजरायल पूरी तरह से हिजबुल्ला के मार गिराने के पीछे पड़ गया है।
नसरल्लाह के हमले में बचा सफीद्दीन
जानकारी के अनुसार हमला नसरल्लाह को मारने के लिए किया गया था, ये हमला जब हुआ, तब हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग कर रहा था। ये मीटिंग बेरूत के दहिह उपनगर के एक बंकर में चल रही थी। नसरल्लाह की मौत के बाद रिश्ते में उसका भाई लगने वाला हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया था। ऐसा दावा किया जा रहा था कि नसरल्लाह पर जो हमला हुआ। सफीद्दीन भी उसका शिकार होने वाला था, लेकिन उसकी जान बच गई थी।