Bangladesh: अमेरिका में आयोजित ग्लोबल इनिशिएटिव में यूनुस ने एक युवक महफूज आलम की तारीफ करते-करते उसे बांग्लादेश के तख्तापलट का मास्टरमांइड बता दिया है। इस कार्यक्रम में बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। बांग्लादेश के अंतरिम शासक ने कहा, यह आंदोलन पहले से पूर्व नियोजित था। यूनुस ने आलम की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसी भी आम युवा की तरह दिखते है, लेकिन जब आप उन्हें काम करते देखेंगे या जब आप उन्हें बोलते हुए सुनेंगे तो हिल जाएंगे।
Bangladesh: 16 महीने पहले लिखी स्टोरी
यूनुस का कहना है कि बांग्लादेश में तख्तापलट की स्टोरी 16 महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी। हसीना का अमेरिका को लेकर जो शक था वो कहीं न कही सच साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं हसीना ने भी इसके पीछे अमेरिका को दोषी बताया था।
Bangladesh: मुहम्मद यूनुस के बगल में महफूज आलम
कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें मुहम्मद यूनुस के बगल में महफूज आलम भी खड़े हैं और उनके साथ कुछ और युवा दिखाई दे रे है। शेख हसीना सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बारे में बताते हुए मुहम्मद यूनुस ने कहा कि यह अचानक नहीं हुआ। इसे पहले ये आयोजित किया गया है। यहां तक की लोगों को यह तक नहीं पता था कि इस आंदोलन के नेता कौन है। बता दें कि आलम यूनुस के हर राजनीतिक फैसले में हस्तक्षेप रखते है।