Thursday, November 21, 2024

iPhone 16 के इस मॉडल की मार्किट में चर्चा, ग्राहक खरीदने के लिए बेकरार

पिछले मॉडल्स के मुकाबले iPhone 16 के प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट्स की मांग मैं तेजी दिख रही है। इसका कारण आकर्षक ऑफर और नए आईफोन की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एप्पल सीरीज़ का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। लांच के पहले भी इसकी कीमत और डिजाइन पर लगातार बातें की जा रही हैं, मगर अब इस पर चर्चा तेज़ हो गयी है। लेकिन स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम फोन की बढ़ती मांग के चलते iPhone 16 सीरीज़ को अच्छा Competition मिल रहा है। बता दे की इस फ़ोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू हो गई है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछले मॉडल्स की तुलना में आईफोन16 के वेरिएंट्स की मांग मैं तेजी आयी है। इसका एक कारण है iPhone 16 के आकर्षक ऑफर और लोगों का इसकी तरफ बढ़ता झुकाव। बड़ा हो या छोटा हर शहर में इस हाई-एंड मॉडल्स की मांग बढ़ रही है। आईफोन16 सीरीज़ में बड़ी डिस्प्ले, उन्नत प्रो कैमरा फीचर्स, बेहतर गेमिंग ग्राफिक्स और A18 प्रो चिप शामिल है, जो इसे खरीदने का एक बड़ा कारण बनाता है।

जानिए आईफोन 16 सीरीज की खास बातें

iPhone 16 पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत तेज है, ऐसे इसलिए क्युकी इसमें में A15 बायोनिक चिप है। जबकि इसमें उपयोग किया गया नया A18 चिपसेट बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। iPhone 16 प्रो में 6.3-इंच का डिस्प्ले है, और प्रो मैक्स वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। इन मॉडल्स का वजन 199 ग्राम से 227 ग्राम के बिच है ।

कितनी है Pro सीरीज iPhone 16 की कीमत?

आईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये,
आईफोन 16 Pro 256GB – 1,29,900 रुपये,
आईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये,
आईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये,
आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये,
आईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये,
आईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article