Monday, October 28, 2024

OSCAR 2025: हिंदी फिल्म “संतोष” को मिली UK से ऑस्कर में एंट्री

Must read

OSCAR 2025: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री होने की खबर से सभी भारतीय खुश है, अब इसी के साथ एक और खबर आ रही है की उत्तर भारत में बेस्ड फिल्म ‘संतोष’, जिसमे एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने लीड किरदार निभाया है उसे यूके ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी के लिए अपनी तरफ से ऑफिशियल एंट्री बनाया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

संतोष- एक महिला की कहनी

उत्तर भारत में बेस्ड फील्म ‘संतोष’, एक महिला की कहानी है जिसको अपने पति की मौत के बाद उसी की जगह पर पुलिस की नौकरी मिलती है। मगर तभी वहां एक छोटी बच्ची की हत्या हो जाती है। इस फिल्म के लेखक एवं निर्माता संध्या सूरी है। इस फिल्म में संतोष का लीड किरदार जानीमानी इंडियन एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने निभाया है । उनके साथ ”पंचायत’ और ‘गुल्लक’ फेम एक्ट्रेस सुनीता रजवार भी हैं। इसके साथ ही कुशल दुबे, नवल शुक्ला, संजय अवस्थी जैसे कलाकार भी इसमे सपोर्टिंग रोल्स में हैं। बता दे की फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है।

बाफ्टा ने किया फिल्म का चयन

डेडाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म संतोष का चयन बाफ्टा ने किया है। इस ऑर्गनाइजेशन को यूके की तरफ से एंट्री सबमिट करने के लिए अपॉइंट किया गया है।

यूके ने क्यों किया हिंदी फिल्म का चयन?

अकादमी के नियमों के मुताबिक, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए भेजी गयी ज्यादातर नॉन इंग्लिश होनी चाहिए, इसलिए यूके ने इस फिल्म को चुना है।

कान्स में भी हो चुका प्रीमियर

‘संतोष’ का प्रीमियर इसी साल हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अनसर्टेन रिगार्ड्स’ सेक्शन में हुआ था। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं। वहां इस फिल्म को जातिवाद, पुराने बाहुबलियों की पॉलिटिक्स जैसे मुद्दों को एड्रेस करने के लिए काफी सराहा गया था। ब्रिटेन में ये फिल्म जबरदस्त सक्सेसफुल रही है।

कौंन है संध्या सूरी ?

संध्या सूरी एक ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता हैं। सूरी ने ‘संतोष’ से ही फीचर फिल्म डायरेक्शन में कदम रखा है। इससे पहले डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाती रही हैं और उन्हें 2005 में रिलीज़ हुई उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘आई फॉर इंडिया’ और 2018 में रिलीज़ हुई ‘अराउंड इंडिया विद अ मूवी कैमरा’ के लिए प्रशंसा मिल चुकी है। संध्या को 2016 में सनडांस इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर्स लैब में जगह मिली थी, और इसी के बाद उन्होंने ‘संतोष’ पर काम करना शुरू किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article