Bangladesh: बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद से इस्लामीकरण का दौर शुरू हो गया है। इसी के साथ ही यहां सेना भी कट्टरपंथियों के आगे झुकने को मजबूर हो गई। अब सेना की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि बांग्लादेश की महिला सैनिक हिजाब पहनेंगी।
Bangladesh: पहली बार महिलाएं बनी अफसर
बांग्लादेश में अब महिला अफसरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सैन्यकर्मियों पर हिजाब पहनने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इसके साथ ही जो इच्छुक महिलाकर्मी है। उन्हें वर्दी के साथ हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई है। बता दें कि 1997 में बांग्लादेश ने महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति दी थी। तीन साल बाद 2000 में पहली बार महिलाएं अफसर बनीं। उसके बाद 2013 में सैनिक के रूप में शामिल हुईं। हालांकि, महिलाएं पैदल सेना और आर्मर कोर में अफसर नहीं बन सकती हैं।
पहले हिजाब पहनने की अनुमति नहीं थी
गौरतलब है कि इसके पहले बांग्लादेश की महिला सैन्यकर्मियों को वर्दी के साथ हिजाब पहनने की अनुमति नहीं थी। एडजुटेंट कार्यालय ने निर्देश दिया है कि अलग-अलग वर्दी (लड़ाकू वर्दी, कामकाजी वर्दी, साड़ी) के साथ हिजाब के सैंपल प्रस्तुत किए जाएं। सैंपल में फैब्रिक, रंग और माप को भी शामिल करने को कहा गया है। प्रस्तावित हिजाब को पहने हुए महिला सैन्यकर्मियों की रंगीन तस्वीरें गुरुवार 26 सितम्बर तक संबंधित विभाग में जमा करनी होगी।