Tuesday, December 3, 2024

मुकेश खाना भड़के पान मसाला का ऐड करने वाले अभिनेताओं पर

अभिनेता मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते है। उन्हें चीज़े को तोड़ मरोड़ कर करना नहीं पसंद है। एक्टर जब भी किसी मामले में अपनी राय रखते हैं तो खुलकर रखना पसंद करते हैं। हालही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के जरिए अभिनेताओं के पान मसाले का ऐड करने पर कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि हर कोई सिर्फ पैसों के लिए काम कर रहा है, फिर वो चाहे बड़ा स्टार हो या सपोर्टिंग रोल एक्टर। आइये जानते है पूरा मामला।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पोस्ट हो रही वायरल

एक्टर ने अपनी पोस्ट पर लिखा की क्या विज्ञापन की दुनिया चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया में बदल गयी है ? पैसा फेंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है ?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो। क्या मॉडल्स, कलाकारों का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है ??’ एक्टर ने आगे लिखा: क्या उनका समाज और युवाओं के प्रति जमीर, दायित्व, नगण्य हो गया है ? किसी भी चीज, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बोलना चाहे वो कितनी भी बुरी क्यों ना हो, उनका धर्म बन गया है ?? क्योंकि उन्हें इस काम के लिए पैसा मिल रहा है !! पैसा पैसा पैसा !!! कितना कमाओगे पैसा !! इसके बावजूद कि ये आपके पास जरूरत से ज्यादा भी है।’

मुकेश खन्ना सिर्फ यही नहीं थमे, उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए लिखा ” जी हां मैं बड़े बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं। ऐड बनाने वाले मदारी बन गए हैं और कलाकार उनकी डुग डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं। फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो , गुटका शराब क्यों ना हो। बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों ? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी बड़ी रकमें दी जा रही हैं उनकी फीस के नाम पर।’

एक्टर की इस पोस्ट को फैंस की सराहना और समर्थन भी मिल रहा है। लोग इस पोस्ट को लिखे और शेयर दोनों ही कर रहे है।

बता दें की एक्टर फिलहाल TV स्क्रीन या बड़े परदे से दूर है मगर वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है। लोग इन्हे इनके शक्तिमान और भीष्म के किरदार के लिए अभी भी बहुत प्यार देते है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article