हमारी भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम खुद को स्लिम ट्रिम रखने के लिए बहुत मेहनत करते है। फिर चाहे उसके लिए हमे घंटों जिम में पसीना बहाना पड़े या सड़क पर लंबी दौड़ लगनी पड़े। हम सब करने को तैयार रहते है। हालाँकि कुछ लोग ऐसे भी है जो घर में बैठे बैठे अपना मोटापा कम करना चाहते है। उन्हें लगता है कि बिना डाइट और एक्सरसाइज के ही वजन कम कर सकते है, सिर्फ दवा की मदद से।
दरअसल मार्किट में ऐसी दवाये उपलब्ध है जो यह दवा करती है कि इनके सेवन से मोटापा तेजी से कम हो सकता है और आप दुबले-पतले फिट बन सकते हैं। ऐसे में आज हम जानेगे कि क्या सचमुच इससे मोटापा कम होता है और क्या इसे खाना सेफ है।
क्या है यह दवा ?
मार्केट में मोटापा कम करने वाली गोली आ गई है, जिसका नाम ओज़ेम्पिक (Ozempic) है। इसको सेमाग्लूटाइड भी कहते हैं। इसे 18 साल से अधिक उम्र वाले टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के इलाज के लिए साल 2017 में अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मंजूरी मिली थी। यह इंसुलिन को बढ़ाने का काम करती है और इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए।
वजन घटने के लिए क्यों खा रहे लोग
दरअसल यह दवा शरीर में नेचुरल तरीके से उत्पादित हार्मोन की नकल करती है। जैसे ही हमारे शरीर में हार्मोन का लेवल बढ़ता है, मॉलीक्यूल हमारे ब्रेन में जा कर उसे बताते हैं कि पेट भर गया है। साथ ही यह पाचन कि गति भी कम कर देता है।
रिसर्च में पता चला है कि ओजेम्पिक में एक्टिव सेमाग्लूटाइड वजन घटाने के लिए प्रभावी है। मगर हेल्दी-पौष्टिक खाना और एक्सरसाइज जैसे लाइफस्टाइल को रखना ज़्यादा जरूरी है। मोटापा कम करने के लिए सिर्फ ओजम्पिक पर निर्भर रहने से कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
इसके साथ ही यह हर इंसान पर अलग-अलग तरह से असर करती है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह कैलोरी की कमी और भूख को दबाने का काम करती है। जिससे शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं।