हम में कई लोग कोल्ड कॉफ़ी पिने के शौकीन होते है। खास कर की गर्मी या उमस के मौसम में खुद को ठंडक देने के लिए हम इसका सेवन करते है। लेकिन क्या आप जानते है जिस कोल्ड कफ का सेवन आप इतने चाव से करते है वो आपके स्वस्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको बताएँगे इसको पिने के नुकसान।
कोल्ड कॉफ़ी पिने के नुकसान
ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना
हमे इतनी स्वादिष्ट लगने वाली कोल्ड कॉफी आपके शुगर लेवल को कितना बढ़ा देती है इसका आपको अंदाज़ा भी नहीं है। जी हाँ, इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें भारी मात्रा में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है और टाइप 2 डायबिटीज की वजह बन सकती है।
स्लीप रूटीन में गड़बड़
कोल्ड कॉफी में मौजूद कैफीन आपकी नींद को प्रभावित करता है। ऐसे में अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन कर रहे हैं, तो इसके आपकी स्लीप साइकिल बिगड़ सकती है और नींद की कमी कई बीमारियों की वजह सकती है।
डिहाइड्रेशन
कई लोग पानी न होने पर प्यास बुझाने के लिए कोल्ड कॉफ़ी का सेवन कर लेते है। मगर ऐसा करने से आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते है। जी हाँ, अगर आप रोजाना कोल्ड कॉफी पी रहे हैं, तो इसमें मौजूद कैफीन की वजह से आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।
दातों के लिए खतरा
कोल्ड कॉफ़ी में मौजूद एसिड हमारे दातों के इनेमल को कमजोर कर सकता है। यह हमारे दातों को पीला और सेंसिटिव भी कर सकता है।
पेट के लिए परेशानी
रोजाना कॉफ़ी का सेवन हमारे डाईगेस्टीव सिस्टम को ख़राब कर सकता है। जिससे हमे एसिडिटी और इनडाईगेशन जैसी समस्याएँ हो सकती है।
सिरदर्द और थकान
अगर आप कोल्ड कॉफी के आदि है और लगभग रोजाना इसे पीना पसंद करते हैं, तो इससे आपको सिरदर्द और थकान की शिकायत हो सकती है।
हालाँकि कभी कबार कोल्ड कॉफ़ी नुकसानदायक नहीं है। मगर अगर आपको इसकी लत है और आप रोज़ाना इसका सेवन करते है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पद सकता है।