Thursday, September 19, 2024

America ने पाकिस्तान के खिलाफ की कार्रवाई, चीन को लगा झटका

Must read

America: अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला करते हुए पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोजेक्ट में मिलने वाली चीनी मदद पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिस चीनी संस्थाओं को बैन किया गया है। उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ये पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की आपूर्ति में शामिल हैं। अमेरिका के इस फैसले पर पाक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

America ने पाक पर लगाया बैन

बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोजेक्ट के विस्तार में में शामिल चीन की पांच कंपनियों और एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आदेश के अनुसार 13382 के मुताबिक बीजिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेशन फॉर मशीन बिल्डिंग इंडस्ट्री (RIAMB) को नामित किया गया था। यह कंपनी सामूहिक विनाश के हथियार के साधनों के प्रसारकों पर काम करती है।

RIAMB ने की पाक की मदद

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि RIAMB ने शाहीन-3 और अबाबील प्रणालियों से जुड़े उपकरणों में पाकिस्तान की मदद की है। वहीं अमेरिका का कहना है कि इस कंपनी ने पाकिस्तानी मिसाइल प्रोजेक्ट के लिए रॉकेट मोटर्स के परीक्षण हेतु उपकरण खरीदने में पाकिस्तान के साथ काम किया है। इसके साथ ही चीनी कंपनियों हुबेई हुआचांगडा इंटेलिजेंट इक्विपमेंट कंपनी, यूनिवर्सल एंटरप्राइज और शीआन लोंगडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी के साथ पाकिस्तान स्थित इनोवेटिव इक्विपमेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें एक चीनी नागरिक को भी शामिल किया गया है। ऐसे आरोप है कि उसने चीन को उपकरण पहुंचाने में मदद की है।

America की कार्रवाई जारी

अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोजेक्ट के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी। वो चाहे दुनिया के किसी कोने से क्यों न चल रही हो। वहीं चीन ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध किया है। अमेरिका के चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने कहा कि चीन इस तरह के एक तरफा प्रतिबंधों का विरोध करता है। बीजिंग हमेशा चीनी कंपनियों और लोगों के हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article