पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके द्वारा किए गए 75 बड़े कार्यों की लिस्ट देखिए
पीएम मोदी द्वारा किए गए 75 बड़े कार्य
- PM किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लाख करोड़ रुपए दिए गए
- PM फसल बीमा योजना के तहत 1.75 लाख करोड़ रुपए का कवर दिया गया
- PM कृषि सिचाई योजना के तहत 93 हजार करोड़ रुपए से अधिक दिए गए
- 2014 में 73 हजार करोड़ की फर्टिलाईजार सब्सिडी थी जो अब बढ़कर 1 लाख 79 हजार करोड़ की हो चुकी है
- 2014 में किसान क्रेडिट कार्ड पर 6 करोड़ की लोन सब्सिडी थी जो अब बढ़कर 14 हजार करोड़ की हो चुकी है
- 2004 से 14 के बीच 7 लाख 41 हजार करोड़ की MSP खरीद हुई थी जबकि 2014 से 25 के बीच MSP खरीद 23 लाख 61 हजार करोड़ की हो चुकी है
- 2013-14 में 95 लाख टन मछली उत्पादन था जो 2023-24 तक 184 लाख टन हो चुका है
- 2014 में 2.35 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी जो 2024 में 10.05 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं
- सेक्स रेशियो की बात करें तो 2011 में 1 हजार पुरुषों पर 943 महिलाएं थीं, जो 2021 में बढ़कर 1020 हो चुकी हैं
- PM उज्ज्वला योजना के तहत 11 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए
- मुद्रा लोन के तहत 52 करोड़ से अधिक लोन दिए गए, जिसमें 68% लाभार्थी महिलाएं हैं
- ग्रामीण क्षेत्रों में PM आवास की 73% लाभार्थी महिलाएं हैं, जिन्हें 2.75 करोड़ से अधिक दिए गए हैं
- सुकन्या सम्रद्धि योजना के 4.2 करोड़ से अधिक एकाउंट खोले गए हैं
- 3 करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं
- PM जनऔषधि केंद्र पर 1 रुपए में सेनेटरी पेड मिल रहा है
- 2014-15 में 500 स्टार्टअप थे जो 2021-22 तक 1 लाख 61 हजार से अधिक हो चुके हैं, जिनसे 17.6 लाख लोगों को नौकरी दी जा रही है
- 490 नए विश्वविद्यालय बनाए गए हैं
- 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे जो 2024 में बढ़कर 780 हो चुके हैं
- देश में आज 2045 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें 780 एलोपेथिक, 323 डेंटल, और 980 आयुष इंस्टिट्यूटंस हैं
- 2014 में QS रैंकिंग में भारत के 11 इंस्टिट्यूट थी जो 2025 में बढ़कर 26 हो चुके हैं
- PM श्री योजना के तहत 14500 स्कूल बनाए गए या अपग्रेड किए गए
- 2014 के बाद देश में 7 नए IIT, 16 नए IIIT, 8 IIM और 15 AIIMS बने हैं
- PM कौशल विकास योजना के तहत 1 करोड़ 6 लाख से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी गई है
- DPIIT द्वारा रिकगनाइज्ड टेक स्टार्टअप्स ने 2017 से 24 के बीच 4.8 लाख डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट किए हैं
- 2011-12 में 16.2% लोग गरीबी रेखा से नीचे थे जो 2022-23 में मात्र 2.3% रह गए हैं
- 2014 में 2 लाख तक की वार्षिक आय टैक्स फ्री थी जबकि 2025 में 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री है
- 2014 में 1 GB डेटा 269 रुपए में मिलता था जो आज लगभग 8 रुपए में मिलता है
- 2014 में जो LED बल्ब 450-500 रुपए का था, वो आज 70 रुपए का है
- देश में डिजीलोकर यूजर्स की संख्या 52 करोड़ से अधिक है
- 2014 में मात्र 5 शहरों में मेट्रो थी जबकि आज 23 शहरों में मेट्रो दौड़ रही है
- देश में UPI यूजर्स की संख्या 46 करोड़ से अधिक है जबकि मर्चेंट UPI यूजर्स की संख्या भी 6.5 करोड़ से अधिक है
- 2014 में 25 करोड़ इंटरनेट यूजर थे जबकि 2025 में 97 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं
- PM आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक आवास बनाए गए
- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन
- 2014 में 92 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे थे जबकि 2025 में 1 लाख 46 हजार किलोमीटर से अधिक नेशनल हाइवे बन चुका है
- 2014 में 74 एयरपोर्ट थे जबकि 2025 में 159 एयरपोर्ट हैं
- 400 वंदेभारत ट्रेन बन रही हैं जबकि 136 वंदेभारत ट्रेन ऑलरेडी चल रही हैं
- 3 लाख 96 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हैं
- 40 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिसमें साल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त है
- 2014 में 80 जनऔषधि केंद्र थे, अब 16 हजार हैं
- मिशन इन्द्रधनुष के तहत 6.8 करोड़ माताओं और बच्चों को बचाया गया है
- 220 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई
- 2014 में 74 हजार MBBS सीट थी जो अब बढ़कर 1 लाख 18 हजार हो चुकी हैं
- 1 लाख 76 हजार जन आरोग्य मंदिर बने हैं
- 6 करोड़ से ज्यादा नागरिक अमृत फार्मेसी से दवाएं खरीद रहे हैं
- 2014 में 1900 करोड़ का डिफेंस एक्सपोर्ट था जो अब लगभग 25 हजार करोड़ हो चुका है
- जम्मू कश्मीर में 2014 में पत्थरबाजी की 2654 घटनाएं हुई थी जो अब शून्य हो चुकी हैं
- 2016 में सरिजिकल स्ट्राइक हुई, 2019 में एयर स्ट्राइक हुई और अब 2025 में ऑपरेशन सिंदूर हुआ
- धारा 370 और 35A हटाई
- वैक्सीन मैत्री के तहत 100 देशों को 30 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दिए
- 2014 में पर कैपिटा GDP हजार रुपए थी जो 2025 में 2 लाख रुपए है
- 2014 में पब्लिक सेक्टर की बैंकों का नेट प्रॉफिट 37 हजार करोड़ रुपए था जो 2025 में 2 लाख करोड़ हैं
- 2014 में इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोनिक्स सामान का एक्सपोर्ट 79 बिलियन डॉलर था जो अब 156 बिलियन डॉलर है
- 2014 में इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोनिक्स सामान का एक्सपोर्ट 79 बिलियन डॉलर था जो अब 156 बिलियन डॉलर है
- दुनिया में होने वाले डिजिटल ट्रांजिक्शन में 49% ट्रांजिक्शन भारत में होते हैं
- कोविड के समय 29 लाख करोड़ रुपए से अधिक का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया गया
- MSME के लिए 3.68 लाख करोड़ रुपए दिए हैं
- भारत का नॉन पेट्रोलियम एक्सपोर्ट 375 बिलियन डॉलर का हो गया है जो ऑल टाइम हाई है
- नॉर्थ ईस्ट के 75% क्षेत्र में अफस्पा हटाया गया है
- नॉर्थ ईस्ट में पिछले 11 साल में 10 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बने हैं
- नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल, मिजोरम जैसे राज्यों में पहली बार सुपरफास्ट ट्रेन चल रही हैं
- नॉर्थ ईस्ट में 5 हजार किलोमीटर से अधिक से सड़क प्रोजेक्ट चल रहे हैं
- 2014 में इज ऑफ़ डूइंग बिजनिस में 2014 में भारत की रैंक 142 थी जो 2020 में 63 हो गई
- 2004-14 के बीच 12 बिलियन US डॉलर का FDI आया था जबकि 2014-24 के बीच 25 बिलियन डॉलर का FDI आया है
- 2014 में मोबाइल मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट सिर्फ दो थी जो अब 300 से अधिक हैं
- 2014 तक देश में एक भी सेमीकंडक्टर प्लांट नहीं था जबकि आज 7 प्लांट या तो बन चुके हैं या बन रहे हैं
- अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया
- काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर और महाकाल लोक का निर्माण कराया
- चारधाम प्रोजेक्ट पर हजारों करोड़ रुपए खर्च हुए हैं
- तीन तलाक हटाया और वक्फ एक्ट लागू किया
- CAA लागू किया और देशभर से घुसपैठियों को खदेड़ा जा रहा है
- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकृत कराया
- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस का नाम दिया
- 1947 से 2014 तक भारत के चोरी हुए सिर्फ 2 हेरिटेज वापस आए जबकि 2014 से अब तक 642 हेरिटेज वापस लाए गए हैं
- गुलामी के प्रतीकों को हटाया और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किया और कर्तव्यपथ पर अंग्रेजों के जोर्ज पंचम की जगह नेताजी सुभाष की प्रतिमा लगाई
- चंद्रयान 3 की चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग कराई