Thursday, December 4, 2025

Lucknow: पांच साल की मासूम के साथ जिहादियों ने किया गैंगरेप

Lucknow: यूपी के लखनऊ से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर स्कूल से घर लौट रहीं पांचवी की छात्रा का जिहादी दानिश और अमीन ने पहले बैग छीना फिर कार में बैठाया उसके बाद होटल में ले जाकर गैंगरेप करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Lucknow: होटल में ले जाकर किया गैंगरेप

सरोजनीनगर निवासी पीड़िता के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी निजी स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बेटी स्कूल से लौट रही थी। तभी कार से आरोपी दानिश व अमीन ने उसका बैग छीन लिया। बेटी बैग लेने के लिए आगे बढ़ी तो दोनों ने उसे खींचकर कार में बैठा लिया। उसे कृष्णानगर स्थित होटल ले गए। जिहादियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर वीडियो वायरल करने और किसी को कुछ बताने पर मां-पिता की हत्या करने की धमकी दी। आरोपियों ने फिर शाम करीब चार बजे आरोपी पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग निकले।

Lucknow: FIR करने को लेकर कटवाया थानों के चक्कर

इस दौरान वहां से गुजर रहे छात्रा को उसके पिता ने देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटी की आपबीती सुनने के बाद कृष्णानगर थाने पहुंचे। आरोप है कि वहां से उन्हें मामला सरोजनीनगर का बताते हुए टरका दिया गया। जब सरोजनीनगर थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। एडिश्नल इंस्पेक्टर अनवर अहमद के मुताबिक तफ्तीश की जा रही है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि घटनास्थल सरोजनीनगर था। इसलिए वहां भेजा गया था।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article