Saturday, November 23, 2024

HARYANA ELECTION 2024: कांग्रेस से जीतने वाली विनेश फोगट की Net Worth कितनी ?

HARYANA ELECTION 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट चुनाव जीत गई हैं। लेकिन क्या आप जानते है इनकी सम्पति कितनी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजो का सिलसिला जारी है। इस बीच जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से पूर्व रेसलर और कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। वहीँ उनके सामने खड़े बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को हर का सामना करना पड़ा है। विनेश का यह पहला चुनाव था, फिर भी विनेश ने अच्छी जीत हासिल कर ली। आइए जानते हैं रेसलिंग से राजनीति में कदम रखने वालीं विनेश फोगाट की नेटवर्थ।

संपत्ति का ब्योरा

बात अगर रेसलिंग से राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट की संपत्ति के बारे में करें, तो उन्होंने विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जो हलफनामा जमा कराया था, उसमें उन्होंने अपनी नेटवर्थ से जुड़ी एक-एक जानकारी सांझा करि थी। इस हलफनामे के अनुसार, कांग्रेस विधायक बनीं विनेश फोगाट की वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल सालाना आय 13 लाख 85 हजार 152 रुपये है। वहीं इनके पति सोमवीर राठी की सालाना इनकम 3 लाख 44 हजार 220 रुपये है।

Election Commission के पास बीते 11 सितंबर को जमा कराए गए हलफनामे पर गौर करें, तो विनेश फोगाट अकाउंट Axis, SBI और ICICI बैंक में है। जिनमें करीब 40 लाख रुपये डिपॉजिट हैं। वहीं इनके पति के पास दो बैंक अकाउंट है और एक 48,000 रुपये की FD है।

लाखों रुपये की लग्‍जरी कारें

वही विनेश की सम्पति में 4 लक्ज़री कार भी आती है, जबकि इनके पति के पास एक लग्‍जरी गाड़ी है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक इन लग्‍जरी गाड़ियों की कीमत लगभग 1 करोड़ 23 लाख रुपये है। फोगट के कार कलेक्शन में Volvo XC 60 (कीमत 35 लाख रुपये), Hyundai Creta (कीमत 12.02 लाख रुपये), Toyota Innova और TVS Jupiter बाइक (कीमत 40,220 रुपये)शामिल है। इसके अलावा उनके पति के नाम पर एक Mahindra Scorpio-N (कीमत 19.57 लाख रुपये) दर्ज है।

इसी के साथ, विनेश फोगाट के पति ने शेयर बाजार में भी कई कंपनियों में निवेश कर रखा है। सोमवीर राठी ने 19 लाख 7 हजार रुपये से ज्‍यादा का निवेश 6 कंपनियों में कर रखा है।

BJP कैंडिडेट को 6000 वोटों से हराया

विनेश फोगाट ने Haryana विधानसभा की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और पहली ही बार में जीत दर्ज कर विधानसभा का रास्ता तय कर लिया है। इस सीट से पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6015 वोटों से मात दी है। वहीं, दूसरी ओर रेसलर कविता रानी ने भी इसी सीट से विनेश के खिलाफ ताल ठोंकी थी, लेकिन उन्हें महज 1200 के करीब वोट मिले।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article