नन्हे मेहमान को जल्द ही जन्म देग युविका, मैटरनिटी शूट में दिखी Gorgeous

युविका चौधरी जल्द ही नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली है। युविका और प्रिंस जल्द ही नए सफर की शुरुआत करने वाला है।

मंगलवार को युविका ने इंस्टा पर अपनी मैटरनिटी शूट की कुछ फोटोज शेयर की है।

इन फोटोज में युविका बाला की खूबसूरत लग रही हैं और उनका नया ऑउटफिट भी इन फोटोज में नजर आ रहा है।

इन फोटोज में युविका ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी। इन फोटोज में उनकी चमक देखने लायक है।

उन्होनें मरमेड फिट ऑफ शोल्डर ऑउटफिट कैरी किया था जिसको खूबसूरत बनाने का काम नेकलाइन पर लगी फ्रिल कर रही थी।

उन्होनें इस लुक को कैरी करने के लिए बीच की मांग निकालकर फ्रीस्टाइल पोनीटेल बनाई हुई थी।

वह अपने बेबी बुम्प पर हाथ रखकर पोज़ देती नजर आ रही हैं। उनकी सभी फोटोज काफी सुन्दर है।

ऐसा लग रहा है जैसे युविका आने वाले बच्चे को नजर न लगे इसलिए अपनी ब्लैक ड्रेस से वो उसे ताला टीका लगाकर बचा रही है।