यूट्यूब का भारतीय ग्राहकों को झटका, महंगा कर दिया अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

YouTube ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।  कंपनी ने कीमतों को 58 परसेंट की बढ़ोतरी की है। अब ग्राहकों को और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

महंगा हुआ सब्सक्रिप्शन

कंपनी कुल 6 प्लान्स ऑफर करती है, जो इंडिविजुअल, स्टूडेंट्स और फैमिलीज जी जरूरतों के हिसाब से होते हैं। इन सभी प्लान्स की कीमतों में कंपनी ने इजाफा किया है।

होते हैं 6 प्लान्स

YouTube Premium का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये का आता था, जिसकी कीमत अब 89 रुपये है।  ये प्लान स्टूडेंट्स के लिए है।

सबसे सस्ता प्लान

वहीं YouTube Premium Family Plan की कीमत 58 परसेंट बढ़ी है। ये प्लान 189 रुपये का था, जो अब महंगा होकर 299 रुपये का हो गया है।

फैमिली प्लान भी हुआ महंगा

इस प्लान में 5 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इंडिविजुअल प्लान्स भी ऑफर करती है, जो मंथली, क्वार्टरली और ऐनुअल बेसिस पर आते हैं।  

5 लोग जुड़ सकते हैं

इंडिविजुअल यूजर्स के लिए YouTube Premium का मंथली सब्सक्रिप्शन 149 रुपये का आता है।  पहले ये प्लान 129 रुपये में आता था।

अब इतने में मिलेगा मंथली प्लान

वहीं प्रीपेड प्लान्स की बात करें, तो मंथली प्लान की कीमत 159 रुपये हो गई है, जो पहले 139 रुपये हुआ करती थी।

159 रुपये का प्लान

क्वार्टरली प्लान की कीमत 399 रुपये से बढ़कर 459 रुपये हो गई है, जबकि ऐनुअल प्लान की कीमत 1290 रुपये बढ़कर 1490 रुपये हो गई है।

दूसरे प्लान्स की कीमत

YouTube Premium के तहत आपको कोई ऐड नहीं देखना पड़ेगा। इसके साथ ही कुछ कंटेंट का स्पेशल एक्सेस भी आपको मिलेगा।

क्या मिलेगा खास?